अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ईरान में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो ब्लास्ट, 73 लोगों की मौत; 170 से ज्यादा घायल

ईरान के केरमन शहर में बुधवार को पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो धमाके हुए हैं। इस दौरान 73 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। जबकि, 170 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। केरमन शहर के डिप्टी गवर्नर ने इसे एक आतंकी हमला करार दिया है। विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। देखें VIDEO…

फिदायीन हमले का शक

पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि यह एक फिदायीन हमला था। फिलहाल, धमाके को लेकर जांच की जा रही है।

कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर जुटे थे लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए जनरल कासिम सुलेमानी की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में ये धमाके हुए। क्षेत्र के उप गवर्नर ने इन धमाकों को ‘आतंकवादी’ हमला करार दिया है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने केरमन आपात सेवा के प्रमुख डॉ. मोहम्मद साबेरी के हवाले से मृतकों की संख्या की जानकारी दी। धमाके रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स एलीट कुद्स फोर्स के प्रमुख रहे जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर केरमन में उनकी कब्र के करीब आयोजित एक कार्यक्रम में हुए।

‘इरना’ के मुताबिक केरमन शहर राजधानी तेहरान से 820 किलोमीटर दक्षिण पूर्व है। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि धमाकों का कारण क्या है। अधिकारियों ने कहा कि बाद में भागते समय कुछ लोग घायल हो गए।

पूर्व जनरल के अंतिम संस्कार में मची थी भगदड़

पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी ईरान की क्षेत्रीय सैन्य गतिविधियों के रणनीतिकार थे। ईरानी शासन के समर्थकों के बीच उन्हें एक राष्ट्रीय नायक के रूप में सम्मान दिया जाता है। उनके मारे जाने के बाद बड़े पैमाने पर जुलूस निकाले गए थे। 2020 में उनके अंतिम संस्कार में भगदड़ मच गई थी और कम से कम 56 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए थे। उधर, करमान के डिप्टी गवर्नर रहमान जलाली ने हमले को ‘आतंकवादी’करार दिया है। हालांकि उन्होंने हमले की विस्तृत जानकारी नहीं दी।

ये भी पढ़ें- फिर नहीं पहुंचे केजरीवाल… ED को दिया लिखित जवाब, सवालों की लिस्ट मांगी, पत्र में लिखा- “राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस में व्यस्त हूं, प्रश्नावली भेजिए”

संबंधित खबरें...

Back to top button