दुनियाभर में कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में न्यू ईयर पर गोवा में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। गोवा के बागा बीच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग कोरोना को खुद आमंत्रण देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से प्रशासन द्वारा की गईं व्यवस्थाओं को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
ट्रैफिक व्यवस्थाएं चौपट
गोवा का Calangute-Baga Beach पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। देशभर से लोग वहां नए साल का जश्न मनाने गए थे। उसी दौरान न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर बागा बीच रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था चौपट नजर आई। इस दृश्य को देखकर लगता है कि स्थानीय विधायक, Calangute पंचायत और कलेक्ट्रेट द्वारा ट्रैफिक को लेकर सही इंतजाम नहीं किए गए थे।
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच गोवा में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी, न्यू ईयर पर बागा बीच रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था चौपट, कोरोना का तेजी से फैलने का खतरा – देखें Viral Video#Peoplesupdate #bagabeach #coronavirus #ViralVideos pic.twitter.com/u1tGgn1JKZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 2, 2022
ऐसा था मंजर
न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर बागा बीच रोड पर भगदड़ जैसे हालात थे। यहां तक की कोरोना गाइडलाइंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं थी। लोगों ने ना तो मास्क लगाया हुआ था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। मंजर ऐसा था कि, लोगों के चलने-फिरने की जगह तक नहीं थी।
पुलिस ने मीडिया को धमकाया
पुलिस हर जंक्शन पर यातायात की निगरानी कर रही थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि कोई यातायात योजना नहीं होने की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं जब एक मीडिया चैनल ने इसे कवर करने की कोशिश की तो पुलिस ने घेराव कर कैमरा बंद करने की धमकी दी।