भोपालमध्य प्रदेश

नरोत्तम मिश्रा पहुंचे भोपाल सेंट्रल जेल: हाई सिक्योरिटी सेल और अंडा सेल का किया निरीक्षण, बोले- जल्द चालू होगी हॉटलाइन

मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार शाम को भोपाल सेंट्रल जेल का निरीक्ष्रण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, महानिदेशक जेल अरविंद कुमार, एडीजी डॉ. अशोक अवस्थी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामला: जेल विभाग की बैठक में नरोत्तम मिश्रा बोले- हॉटलाइन से जुड़ेंगे थाने, जांच समिति गठित

सेंट्रल जेल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

आधिकारिक जानकारी के अनुसार नरोत्तम मिश्रा और उच्च अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों पर संतोष जताया। गृह मंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भोपाल सेंट्रल जेल में बंद अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों की सुरक्षा को लेकर आज सेंट्रल जेल पहुंचकर सभी व्यवस्थाओं का जायजा अधिकारियों के साथ लिया।

ये भी पढ़ें: नरोत्तम मिश्रा भोपाल सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर लेंगे अहम बैठक, अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का फैसला आने के बाद से पहरा है खत्म

सभी अपकरण ऑपरेशन मोड में है

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान हाई सिक्योरिटी सेल, अंडा सेल का निरीक्षण करने के साथ सुरक्षा से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। जहां पर अहमदाबाद ब्लास्ट के सजा प्राप्त आतंकियों को रखा है उस स्थल का भी निरीक्षण किया है। साथ ही वॉकी टॉकी, सीसीटीवी कैमरे को चेक किया सभी चालू है इसके साथ ही सभी अपकरण को चेक किया सभी ऑपरेशन मोड में है। बहुत जल्द हॉटलाइन भी चालू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: MP में IAS अधिकारियों के ट्रांसफर: सामान्य प्रशासन विभाग ने यहां की नवीन पदस्थापना, देखें लिस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button