ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Budget 2024 : जुलाई में आएगा MP का बजट, लोकसभा चुनाव की वजह से बढ़ी अवधि, चार महीने के खर्च का इंतजाम करेंगे विभाग

भोपाल। मध्य प्रदेश में 2024 के फरवरी महीने में आने वाला बजट अब जुलाई में आएगा। लोकसभा चुनाव के चलते राज्य सरकार अगले वर्ष का वित्तीय बजट जुलाई में लाएगी। क्योंकि, अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं, जिससे फरवरी के अंतिम सप्ताह में या मार्च के पहले सप्ताह में आचार संहिता लागू हो सकती है। इसलिए बजट को टाला गया है।

वहीं, इसके पहले शुरुआती चार माह तक राज्य सरकार के खर्च के इंतजाम के लिए लेखानुदान लाया जाएगा, जिसमें आगामी 4 महीनों का खर्च शामिल होगा। इसमें सभी विभागों को जरूरत पर वित्त विभाग के अफसरों के साथ डिस्कशन करने के लिए कहा गया है।

बजट के पहले आएगा लेखानुदान

वित्त विभाग ने इस संबंध में निर्देश भी जारी किए हैं 2023-24 के पुनरीक्षित अनुमान और वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान व लेखानुदान (अप्रैल 2024 से जुलाई 2024) के आंकड़े आईएफएमआईएस के बजट माड्यूल में देना है। राजस्व और होने वाले खर्च दोनों के लिए पुनरीक्षित अनुमान के आंकड़े बीसीओ स्तर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

वहीं लेखानुदान पहले चार माह के लिए केवल आवश्यक खर्च के लिए ही लाया जा रहा है। इसमें यह भी कहा गया है कि विभाग के विभागाध्यक्ष, बजट नियंत्रण अधिकारी और वित्तीय सलाहकार बजट प्रस्तावों के लिए उत्तरदायी होंगे, विशेष तौर पर अनिवार्य व स्थापना संबंधी खर्च के सटीक आकलन का काम करना होगा।

लेखानुदान में कोई नया खर्च शामिल नहीं होगा

आगामी वर्ष के वित्त बजट में प्रस्तावित योजनाओं में विभाग की ओर से किसी योजना या योजनाओं को समाप्त करने की आवश्यकता हो तो इसके लिए उप सचिव वित्त से चर्चा के बाद इसे लागू किया जा सकेगा। इस लेखानुदान में कोई नया खर्च या नई मद शामिल नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- इंदौर में होगा हुकुमचंद मिल का कार्यक्रम, CM डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों के साथ की बैठक, वर्चुअली जुड़ेंगे PM मोदी

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button