
मध्यप्रदेश में अप्रैल के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है। माना जा रहा है कि प्रदेश में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। एक बार फिर खरगोन सबसे गर्म शहर रहा। यहां सबसे ज्यादा 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है।
इन जिलों में लू का प्रभाव रहा
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा। वहीं छिंदवाड़ा, नौगांव, सागर, राजगढ़, धार, रतलाम, ग्वालियर और गुना में लू का प्रभाव रहा।
यहां हीट वेव की चेतावनी
मौसम विभाग ने प्रदेश के सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में और रीवा, सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, रतलाम, शाजापुर जिलों में लू चलने की संभावना है।
इन शहर में ज्यादा गर्मी
प्रदेश के खरगोन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया, बैतूल, भोपाल, दतिया, धार, गुना, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन में सबसे ज्यादा गर्मी है।
तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही सीवियर लू की आशंका को देखते हुए लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें- मंडला पुलिस की भू माफियाओं पर कार्रवाई, जमींदोज किया अवैध निर्माण