
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। ये बजट सत्र 27 मार्च तक चलना था। इसके साथ ही बजट सत्र का तय अवधि से 6 दिन पहले ही समापन हो गया है। मंगलवार को सदन में बजट भी पारित हो गया। बजट सत्र में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के विरुद्ध नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह सहित कांग्रेस के 48 विधायकों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सदन में अस्वीकृत हो गया।
विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही 27 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु हुई थी। इसमें 13 बैठकें प्रस्तावित थीं, जिनमें से 12 बैठकें हुईं।
बजट सत्र संपन्न
मध्यप्रदेश विधानसभा में विनियोग विधेयक समेत अन्य विधेयकों के पारित होने के बाद अध्यक्ष गिरीश गौतम के सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के साथ ही बजट सत्र संपन्न हो गया। इसके पहले वित्तीय वर्ष 2023-24 का लगभग तीन लाख 14 हजार करोड़ रुपए का वार्षिक बजट और इससे संबंधित विनियोग विधेयक ध्वनिमत से पारित किए जाने की औपचारिकता पूरी की गई। साथ ही कार्यसूची में शामिल अन्य विधेयक भी पारित हुए।
नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह की अनुपस्थिति के चलते राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने उनके विभाग से संबंधित विधयेक पारित करने संबंधित औपचारिकताएं बगैर चर्चा के पूर्ण कराईं। कार्यसूची में शामिल सभी कार्य पूरे होने पर संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बजट में निर्धारित सभी शासकीय और अशासकीय कार्य पूर्ण हो गए हैं और सत्र का मात्र एक दिन शेष है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाए।
कांग्रेस का नया वचन पत्र हेरा फेरी-2 कहलाएगा : गृह मंत्री
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कांग्रेस की संस्कृति और स्वभाव बन गया है, भारत के सम्मान या स्वाभिमान के विषय को कैसे अपमानित करें। कांग्रेस का नया वचन पत्र हेरा फेरी-2 कहलाएगा।
#कांग्रेस की संस्कृति और स्वभाव बन गया है, #भारत के सम्मान या स्वाभिमान के विषय को कैसे अपमानित करें। कांग्रेस का नया वचन पत्र हेरा फेरी-2 कहलाएगा : #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा, गृह मंत्री (म.प्र.)@drnarottammisra @RahulGandhi @INCMP @INCIndia @BJP4MP #India @MPVidhanSabha #MPNews… pic.twitter.com/AL7oZUszMm
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 21, 2023
महू कांड में साजिश हुई : मेड़ा
कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कहा, महू कांड में आदिवासी युवती के साथ साजिश हुई। मैं चाहता हूं उसे न्याय मिलना चाहिए, परिजनों का भी यही कहना है
#महू_कांड में #आदिवासी युवती के साथ साजिश हुई। मैं चाहता हूं उसे #न्याय मिलना चाहिए, परिजनों का भी यही कहना है : #पांचीलाल_मेड़ा, कांग्रेस विधायक@PanchilalM @INCMP @MPPoliceDeptt @BJP4MP #Mhow #Indore #MPNews @CMMadhyaPradesh @MPVidhanSabha #MPBudgetSession2023 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/KNiK9lcGZX
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 21, 2023
किसानों को एक-एक दुधारू पशु देना चाहिए : लक्ष्मण सिंह
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा, जिन किसानों की फसलें ओलावृष्टि से खराब हुई हैं, उनको एक-एक दुधारू पशु देना चाहिए। जिससे वह दूध बेचकर अपना गुजारा करेगा। क्योंकि, बीमा की राशि के लिए कई वर्षों तक किसान को रुकना पड़ता है, तत्काल मदद नहीं मिलती और वो कर्ज में डूब जाता है।
जिन #किसानों की #फसलें ओलावृष्टि से खराब हुई हैं, उनको एक-एक दुधारू #पशु देना चाहिए। जिससे वह दूध बेचकर अपना गुजारा करेगा। क्योंकि, #बीमा की राशि के लिए कई वर्षों तक किसान को रुकना पड़ता है, तत्काल मदद नहीं मिलती और वो कर्ज में डूब जाता है : #लक्ष्मण_सिंह, कांग्रेस विधायक… pic.twitter.com/A043csLc4E
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 21, 2023
गरीबों को बेवकूफ बनाया जा रहा : पीसी शर्मा
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा, आयुष्मान कार्ड के नाम से गरीबों को बेवकूफ बनाया जा रहा है, कोई सुविधा नहीं मिल रही है। इसके लिए मैंने मध्य प्रदेश विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाया है।
#आयुष्मान_कार्ड के नाम से गरीबों को बेवकूफ बनाया जा रहा है, कोई सुविधा नहीं मिल रही है। इसके लिए मैंने #मध्य_प्रदेश विधानसभा में #ध्यानाकर्षण लगाया है : #पीसी_शर्मा पूर्व मंत्री (म.प्र.)@pcsharmainc @INCMP @CMMadhyaPradesh @BJP4MP @MPVidhanSabha #MPNews #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/FLO983IQ8c
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 21, 2023
कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं : सिसोदिया
भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मध्य प्रदेश विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाया। कहा- प्रदेश में कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, कहां से कितनी घटनाओं की जानकारियां प्राप्त हुई हैं।
#भोपाल : #भाजपा विधायक #यशपाल_सिंह_सिसोदिया ने #मध्य_प्रदेश विधानसभा में ध्यानाकर्षण लगाया। कहा- प्रदेश में कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, कहां से कितनी घटनाओं की जानकारियां प्राप्त हुई हैं।@ypssisodiya @BJP4MP @INCMP #PeoplesUpdate@CMMadhyaPradesh @MPVidhanSabha#MPNews… pic.twitter.com/zLFgeGA1El
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) March 21, 2023