
लटेरी। विदिशा जिले की लटेरी तहसील के गांव सपेरा टपरा में स्कूल बिल्डिंग नहीं होने के कारण कई साल से बच्चे पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ने को मजबूर हैं। यह हाल आज का नहीं है पिछले 15 साल से यहां लोगों को स्कूल बनने का इंतजार है। आज कल बारिश में हालात यह हैं कि बच्चे चार बूंदें पड़ने पर किताबें-कॉपियां गीली होने से बचाने में लग जाते हैं। गांव में करीब 20 परिवार रहते हैं जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए आते हैं।
मुझे पता नहीं वहां स्कूल लगता है
इस संबंध में पंचायत सचिव जगदीश धाकड़ ने कहा कि मुझे यह पता नहीं है कि सपेरा टपरा में स्कूल लगता है या नहीं। वहीं, लटेरी तहसील में 20 ऐसे स्कूल हैं जिनके पास भवन नहीं हैं।