भोपालमध्य प्रदेश

Damoh News : फर्जी रजिस्ट्री कर बेच दी जमीन, आरोपियों पर कार्रवाई के लिए तहसीलदार ने TI को लिखा पत्र

दमोह/तेंदूखेड़ा। दमोह जिले की तेंदूखेड़ा तहसील में फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए तहसीलदार ने तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी को पत्र लिखा है। वहीं इस मामले का खुलासा होने के बाद आनन-फानन में राजस्व विभाग कार्रवाई में जुट गया है।

948-A6

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया है। जहां भू-माफियाओं ने भू-स्वामी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जबलपुर रोड के किनारे 0.287 हेक्टेयर में से 0.28 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री करवा दी थी, जिसका प्लॉट नंबर 539/112 है। विक्रय करने वाले व्यक्ति शैलेंद्र जैन के भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर उन्हें नामांतरण आदेश में जबलपुर निवासी बताकर आदेश जारी कर दिया गया। इस मामले का खुलासा होने के बाद अब राजस्व विभाग आनन-फानन में कार्रवाई में जुट गया है।

फर्जी रजिस्ट्री के मामले में न्यायालय को गुमराह, धोखाधड़ी कर जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाए गए। साथ ही नामान्तरण आवेदन प्रस्तुत किया गया। इन आरोपियों के खिलाफ तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने पत्र लिखा है।

-मोनिका बाघमारे, तहसीलदार, तेंदूखेड़ा (दमोह)।

(तेंदूखेड़ा से अर्पित बड़कुल की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button