राष्ट्रीय

PM आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ना चाहती हैं NCP नेता फहमीदा हसन, गृह मंत्री को पत्र लिख मांगी इजाजत

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर पैदा हुआ विवाद अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। एक तरफ जहां निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा इस वक्त मुंबई की जेल में बंद हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अब एनसीपी (NCP) की महिला नेता फहेमिदा हसन खान ने इस विवाद में एंट्री ले ली है।

सभी धर्मों का पाठ करने की मांगी अनुमति

एनसीपी की महिला नेता फहेमिदा हसन खान ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पीएम मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा, नमाज, नवकार जैसे मंत्रों का पाठ करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा, वह ऐसा करना चाहती हैं। कृपया पीएम मोदी के घर के बाहर सभी धर्मों का पाठ करने के लिए उन्हें दिन और समय बताया जाए।

पीएम को नींद से जगाना जरूरी

फहेमीदा हसन ने कहा, वह हमेशा अपने घर पर हनुमान चालीसा और दुर्गा चालीसा का पाठ करती हैं। अगर, रवि राणा और नवनीत राणा को मतोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने से फायदा दिख रहा है तो वह देश का फायदा करने के लिए पीएम मोदी के घर के बाहर सभी धर्मों का पाठ करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, देश में बेरोजगारी और महंगाई जिस तरह से बढ़ रही है, उसको लेकर देश के प्रधानमंत्री को जगाना जरूरी हो गया है। अगर हिंदुत्व व जैनिज्म को जगाकर देश से महंगाई व बेरोजगारी कम हो सकती है और देश को फायदा होता है, तो वह पीएम मोदी के घर के बाहर सर्वधर्म पाठ करना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें- Corona Virus : खतरे की घंटी! देश में एक सप्ताह में दोगुने हुए केस, सक्रिय मामले भी 16 हजार के पार

जेल में हैं राणा दंपति

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान करने वाली नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा अभी जेल में हैं। महाराष्ट्र में चल रही सियासी खींचतान के बीच बीजेपी का एक डेलिगेशन राज्य सरकार की शिकायत करने दिल्ली पहुंचा है जिसमें किरीट सोमैया की पिटाई का मामला भी शामिल है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...