
रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील में नियम विरुद्ध संचालित किए जा रहे प्राइवेट क्लीनिक को जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश खत्री ने सील करने की कार्रवाई की है। क्लीनिक पर कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें: यात्रियों ने प्लेटफार्म पर किया गरबा, रतलाम स्टेशन पर समय से पहले पहुंची ट्रेन; देखें VIDEO
क्लीनिक में मिली पैथी से हटकर दवाएं
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री नगर के हनुमान बाग कॉलोनी स्थित डॉ. रवि विश्वास के क्लीनिक पहुंचे। जहां अन्य पैथी से उपचार करते पाए जाने पर जांच के बाद क्लीनिक को सील करने के आदेश सीबीएमओ डॉ. विजय लक्ष्मी नागवंशी को दिए। वहीं डॉ. रवि विश्वास से उन्होंने क्लीनिक के पंजीयन और डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन आदि तलब किया, जिसे जांच में लिया गया। वहीं क्लीनिक पर कई दवाएं ऐसी पाई गई जो पैथी से हटकर थी। जिस पर उन्होंने डॉ. रवि विश्वास को चेतावनी देते हुए क्लीनिक को सील कर दिया।
दस्तावेज नहीं देने पर होगी FIR
इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री का कहना है कि जिस पैथी से क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन है उससे हटकर अन्य पैथी से उपचार करते हुए पाया गया है, यदि दस्तावेज सही तरीके से उपलब्ध नहीं कराए गए तो संबंधित के खिलाफ एफआईआरदर्ज कराई जाएगी।