
दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी हमारे बीच नहीं रहे। आज विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे बप्पा लहरी ने उन्हें मुखाग्नि दी। विद्या बालन, भूषण कुमार, शक्ति कपूर, सुनील पाल, शान, उदित नारायण और कई अन्य सेलेब्स ने गायक को भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की।
मंगलवार को हुआ था निधन
बप्पी दा का निधन मंगलवार को रात 11:45 बजे के आस-पास हो गया था। लेकिन, अगले दिन यानी बुधवार को उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका, क्योंकि उनके बेटे बप्पा लाहिड़ी अमेरिका में थे और वे बुधवार देर रात ही मुंबई पहुंचे थे।




बप्पी दा के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
महान गायक-संगीतकार बप्पी लहरी को अंतिम सम्मान देने के लिए उनके दोस्त, परिवार और प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी।
सनी देओल ने बप्पी दा को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
भारत ने एक और आइकन खो दिया है। भारतीय संगीत उद्योग और सिनेमा में आपका योगदान अतुलनीय है। मैं भाग्यशाली था कि घायल के दौरान आपके साथ काम करने का मौका मिला और आपने जो विरासत बनाई है वह हमेशा जीवित रहेगी। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ऊँ शांति
अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को बप्पी लाहिड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि गायक-संगीतकार ने जो गाने गाए हैं, उन्हें उसके लिए दशकों बाद भी याद किया जाएगा।
OSA बीमारी की वजह से हुआ निधन
बप्पी लहरी की तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे पिछले एक साल से OSA से पीड़ित थे। डॉक्टरों के मुताबिक, उनका निधन ऑब्सट्रक्टिव स्लीप ऐप्नी (OSA) बीमारी की वजह से हुआ है। इसके अलावा वे बढ़ती उम्र के साथ-साथ कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना भी कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन, मुंबई के हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
बप्पी दा ने कंपोज किए 5000 गाने
बप्पी का जन्म 27 नवंबर 1952 को कोलकत्ता में हुआ था। बप्पी का इंडस्ट्री में 48 साल का करियर था। उन्होंने अपने अलग अंदाज की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने अपने करियर में करीब 5,000 गाने कंपोज किए। इसमें उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, आसमी भाषाओं के साथ-साथ बांग्लादेश की फिल्मों और अंग्रेजी गानों को भी कंपोज किया था।