
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, चंदन नगर इलाके में बुधवार रात चौकीदार की दो साल की मासूम मां के पास सो रही थी। तभी एक अज्ञात व्यक्ति सोते में मासूम को उठाकर ले गया। पहले मासूम के साथ दुष्कर्म किया फिर उसे रेती मंडी के नजदीक फेंक दिया। देर रात जब परिजनों की नींद खुली तो बच्ची गायब मिली, जिसके बाद सनसनी फैल गई।
घर में सो रही मासूम को उठा ले गया ट्रक ड्राइवर
चंदन नगर थाना पुलिस ने बताया कि मासूम को एक ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक में ले गया था। फिलहाल, ट्रक ड्राइवर अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पूरा मामला बुधवार रात का है। बच्ची माता-पिता के साथ सो रही थी। रात को परिजनों की आंख खुली तो बच्ची वहां नहीं थी। काफी देर तलाशने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें- इंदौर में 7 साल की मासूम की हत्या, विक्षिप्त आरोपी गिरफ्तार
मासूम को अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस को गुरुवार सुबह बच्ची के लावारिस पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने मासूम के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि की है। डॉक्टर्स लगातार मासूम का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चंदन नगर थाने में मौजूद हैं। मामले की जांच की जा रही है।
#इंदौर में बुधवार रात को दो साल की बच्ची के #अपहरण का मामला सामने आया है। उसके साथ #दुष्कर्म की भी पुष्टि हुई है।@DGP_MP @Dial100_MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/op5R3gToj4
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 13, 2022