ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल सेंट्रल जेल में हाईटेक सुधार : जल्द बनेंगे 16 नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम, कैदियों की पेशी होगी आसान

भोपाल सेंट्रल जेल हाईटेक होने जा रहा है। अब तक यहां सिर्फ 11 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम होते थे, जिसके माध्यम से कैदियों की ही पेशी करा पाना जेल प्रशासन के लिए संभव होता था, लेकिन अब जल्द यहां 16 नए वीसी रूम का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है, जिसका उद्देश्य कैदियों को अदालत में पेशी के लिए जेल से बाहर ले जाने की आवश्यकता को कम करना है और सुरक्षा में सुधार करना है।

वीसी रूम के निर्माण से फायदा

जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि यह कदम कैदियों को उनके परिवार से जोड़े रखने और उन्हें सामाजिक रूप से जुड़े रहने में मदद करेगा। साथ ही, इससे जेलों में मुलाकातों की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी, जिससे कैदियों और उनके परिजनों दोनों को सुविधा होगी। वीसी के माध्यम से, कैदी अपने परिवार और दोस्तों से आसानी से मिल सकते हैं, वीसी रूम के माध्यम से, कैदियों को अदालत में शारीरिक रूप से पेश होने की आवश्यकता कम होती है और सुरक्षा जोखिम कम होता है।

हाई सिक्योरिटी सेल का निर्माण

हाल ही में जेल में 12 नई हाई सिक्योरिटी सेल का निर्माण कराया गया है, जिसके लिए 1.20 करोड़ का बजट पारित हुआ था। करीब दो साल में यह हाई सिक्योरिटी सेल बनकर तैयार हुई हैं। जल्द ही इनमें कुख्यात आतंकियों को शिफ्ट किया जाएगा। हाई सिक्योरिटी सेल में क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं, इसलिए नई हाई सिक्योरिटी सेल में भी आतंकियों को शिफ्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- भोपाल में होम ट्यूटर ने महिला से किया रेप, बच्चों को पढ़ाते वक्त बनाए पर्सनल वीडियो, ब्लैकमेल कर बनाए संबंध

संबंधित खबरें...

Back to top button