क्रिकेटखेलताजा खबर

जडेजा के 5 और सुंदर के 4 विकेट से भारत ने कीवी की पहली पारी को 235 रन पर रोका

सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच : भारतीय टीम ने 86 रन पर 4 विकेट गंवाए

मुंबई। रवींद्र जडेजा (5 विकेट) और वॉशिंगटन सुंदर (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत शुक्रवार को तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 235 के स्कोर पर समेटने के बाद 86 रन पर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, मो. सिराज और विराट कोहली के विकेट गंवाकर संकट में दिखाई दे रहा है। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने सातवें ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (18) का विकेट गवां दिया।

इसके बाद एजाज पटेल ने यशस्वी जायसवाल (30) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। नाईट वॉचमैन मो. सिराज आते ही शून्य पर पगबाधा हो कर लौट गए। इसके बाद अखिरी ओवर में विराट कोहली (4) गैरजिम्मेदाराना तरीके से रनआउट हुए। दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ने 4 विकेट पर 86 रन बना लिए थे और शुभमन गिल (नाबाद 31) और ऋषभ पंत (नाबाद 1) क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं मैट हेनरी को एक विकेट मिला।

जडेजा देश के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बने

भारतीय ऑलराउंडन रविंद्र जडेजा शुक्रवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट झटकर भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। जडेजा ने अपने 12वें ओवर में पहले विल यंग का विकेट लिया। इसके बाद पारी का 61वां ओवर में जडेजा ने फिर दो विकेट झटके। उन्होंने मैच में 22 ओवर के स्पेल में 65 रन देकर पांच विकेट लिए। यह 14वीं बार है जब जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट झटके हैं। उन्होंने इस मैच में तीसरा विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल कर उन्होंने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान और ईशान शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जहीर-ईशांत ने 311 विकेट लिए है। जडेजा के अब 77 मैचों में 314 टेस्ट विकेट हो गए हैं। अलावा जडेजा सबसे अधिक विकेट लेने वाले शीर्ष पांच के क्लब में शामिल हो गए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button