ताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

गुजरात के अलीना हाईवे पर हादसा, बारात ले जा रही बस में लगी आग

गुजरात के अलीना हाईवे पर बुधवार दोपहर हादसा हो गया। आणंद से राजस्थान के कांकरोली तक बारात ले जा रही एक बस में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल, आग को बुझाने का प्रयास चल रहा है। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।

आज की अन्य खबरें………..

Delhi-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, 3.6 तीव्रता मापी गई

दिल्ली-NCR में बुधवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यहीं नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल था। नेपाल के जुमला से लगभग 70 किमी की दूरी पर इसका केंद्र था। वहीं, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। यहां भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 143 किमी दूर नेपाल के जुमला में 10 किमीटर जमीन के अंदर था। फिलहाल, किसी तरह के कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

नेपाल में महसूस हुए भूकंप के झटके, तीव्रता 5.2 आंकी गई

नेपाल के बाजुरा में भी आज दोपहर करीब 1:45 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 आंकी गई। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है।

कुबेरेश्वर धाम में हेड कांस्टेबल की मौत, ड्यूटी से पहले आया हार्ट अटैक

सीहोर। कुबेरेश्वर धाम में ड्यूटी करने आए हेड कांस्टेबल समर सिंह भदौरिया का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी करने के लिए आए थे, उससे पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत ने बताया कि आज सुबह 59 वर्षीय हेड कांस्टेबल समर सिंह की मौत हो गई है। वह भोपाल के थाना अजाक में पदस्थ थे। फिलहाल, कांस्टेबल का शव जिला अस्पताल सीहोर के मॉर्चुरी रूम में रखा हुआ है।

यूपी सरकार आज पेश करेगी करीब 7 लाख करोड़ का बजट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट 2022-2023 बुधवार को पेश करेगी। सदन की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर कैबिनेट की बैठक में बजट के मसौदे पर मुहर लगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एक साथ विधानसभा पहुंचे हैं। सुरेश खन्ना 11 बजे बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि इस बार सरकार करीब 7 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करेगी, जो ऐतिहासिक होगा। बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों और नौजवानों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button