टेक डेस्क। दिग्गज टेक कंपनी Apple ने एक नया ‘Business Caller ID’ सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य यूजर्स को स्पैम कॉल्स की पहचान में मदद करना है। यह सेवा कंपनियों को अपने नाम, लोगो और विभाग की जानकारी रजिस्टर करने का मौका देगी, जिससे वे Apple यूजर्स तक सटीक और विश्वसनीय पहचान बना सकें। यह Apple यूजर्स को फेक कंपनियों के स्पैम कॉल से प्रोटेक्ट करेगा।
क्या है Business Caller ID सेवा
Apple की यह नई सेवा कंपनियों को Apple Business Connect प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर करने की सुविधा देगी। कंपनियां अपने विभाग, नाम और लोगो जैसी जानकारी दर्ज कर सकेंगी, जो कॉल या प्रमोशनल ईमेल के दौरान दिखाई देगी। इसके जरिए यूजर्स यह आसानी से पहचान सकेंगे कि कॉल किसी भरोसेमंद बिजनेस से आ रहा है या कोई बिजनेस स्पैम कॉल है।
Apple के इंटरनेट सॉफ्टवेयर और सेवा उत्पादों के वरिष्ठ निदेशक डेविड डोर्न ने कहा, “हमने Business Connect को इस उद्देश्य से डिजाइन किया है कि कंपनियां अपनी सटीक और विश्वसनीय जानकारी Apple यूजर्स तक पहुंचा सकें। इस अपडेट के जरिए हम व्यवसायों को ग्राहकों तक पहुंचने, विश्वास बनाने और आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं।”
Apple Ecosystem में मिलेगी जगह
यह सेवा Apple Maps, Messages, Siri और Wallet जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी दिखाई देगी, जिससे कंपनियां पूरे Apple इकोसिस्टम में अपनी पहचान को मजबूत कर सकेंगी। चाहे कंपनियों का फिजिकल स्टोर हो या वे पूरी तरह से ऑनलाइन काम कर रही हों, सभी आकार की कंपनियों को यह सेवा मुफ्त में उपलब्ध होगी।
Apple ID के जरिए कंपनियां खुद को आसानी से रजिस्टर कर सकती हैं और यह पहचान एक अरब से ज्यादा Apple डिवाइस यूजर्स के सामने प्रदर्शित होगी। कुछ चुनिंदा बाजारों में जहां Apple Pay उपलब्ध है, वहां भी यही डिजिटल पहचान उपयोग की जाएगी, जिससे ग्राहकों के लिए यह सेवा और अधिक विश्वसनीय हो जाएगी।