
गोसलपुर के शंकरगढ़ से अपहृत हुए युवक का शव मंगलवार देर रात मिला। युवक का शव उसके घर से करीब 2 किमी दूर हृदय नगर गांव के आगे झाड़ियों में मिला। 2 फरवरी को गायब हुआ था युवक। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था।
ये भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भोपाल पहुंचे, संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण समारोह में होंगे शामिल
शंकरगढ़ कॉलोनी में भारी पुलिस बल तैनात
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई की युवक की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टी नहीं की है। यह दूसरा मामला है। जब पुलिस अपहृत का पता लगाने में नाकाम रही और अपहृत की हत्या कर दी गई। करीब एक सप्ताह पहले अपह्रत युवक की लाश मिलने से बवाल की आशंका को देखते हुए शंकरगढ़ कॉलोनी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है जबलपुर से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
क्या है मामला
गोसलपुर के शंकरगढ़ कॉलोनी निवासी रेत कारोबारी मलखान सिंह का राहुल सिंह उर्फ गोलू (25) इकलौता बेटा था। राहुल दिव्यांग था। बुधवार 2 मार्च की शाम राहुल ने दोस्तों से मिलने की बात घर में कही और फिर घर से निकल गया। उसने बताया कि वह पुरानी खदान के पास जा रहा है। राहुल शाम 7 बजे तक घर नहीं लौटा। परिजन उसे तलाशने निकल पाते, इसके पूर्व मलखान के फोन पर गोलू के फोन से कॉल आया। बात करने वाले ने मलखान को बताया कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। आरोपियों ने मलखान से 15 लाख रुपए की मांग की।
ये भी पढ़ें: सरसवाही सोसायटी का सेल्समैन निकला करोड़पति; लोकायुक्त ने घर पर मारा छापा, डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली
पुलिस को नहीं मिला था सुराग
मामले में गोसलपुर पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था। गोसलपुर पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की कई टीमें अपहृत और आरोपियों की तलाश में जुटी रही। डॉग स्कवाड समेत अन्य की मदद से जांच की गई, लेकिन पुलिस अपहृत और आरोपियों का सुराग नहीं लगा सकी।