ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

आईटी का ई-फाइलिंग पोर्टल स्लो… रिटर्न जमा करने में आ रही मुश्किलें

टीआईएस-एआईएस नहीं खुल रहे...बार-बार करना पड़ रहा लॉग-इन

भोपाल। इनकम टैक्स रिटर्न(आईटीआर) जमा करने की अंतिम तारीख (31 जुलाई) नजदीक आते ही करदाताओं को आयकर विभाग के ई- फाइलिंग पोर्टल पर तकनीकी मुश्किलें आने लगी हैं। टैक्स पेयर्स और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का कहना है कि पोर्टल काफी स्लो काम कर रहा है। फार्म ओपन होने में समय लग रहा है। टैक्स इनफार्मेशन सिस्टम (टीआईएस) और एनुअल इनफार्मेशन सिस्टम (एआईएस) नहीं खुल पाने से रिटर्न जमा नहीं हो पा रहा।

जुलाई के अंतिम सप्ताह में हर मिनट पोर्टल पर लाखों करदाताओं के लॉग-इन करने से आयकर विभाग का ई- फाइलिंग पोर्टल स्लो हो गया है। इस कारण करदाता परेशान हो रहे हैं। वेतनभोगी और पेंशन पाने वाले ऐसे टैक्स पेयर्स जिनके बुक्स ऑफ अकाउंट्स को ऑडिट करने की जरूरत नहीं है उन्हें वित्त वर्ष 2023-24 का आईटीआर जमा करने अंतिम तारीख 31 जुलाई रखी गई है। शहर के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने बताया कि उन्हें रोज ही इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है।

एक्स पर छाया मुद्दा

यह मुद्दा ”एक्स ” पर भी छाया रहा। यह मुद्दा टॉप ट्रेंड में रहा। बड़ी संख्या में यूजर्स पोर्टल के स्लो होने की शिकायत करते रहे। कुछ करदाताओं की प्रतिक्रिया थी कि पिछले 3-4 दिन से वह प्रयास कर रहे हैं लेकिन रिटर्न फाइल करते-करते ही सेशन एक्सपायर होता रहा।

विभाग ने दी सलाह

विभाग ने भी करदाताओं को सलाह दी है कि ब्राउजर कैश को क्लियर कर फिर से प्रयास करें। अपने डिटेल के साथ विभाग से संपर्क करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button