राष्ट्रीय

Republic Day : 75 साल में पहली बार 30 मिनट देरी से शुरू होगी गणतंत्र दिवस परेड, ये है वजह

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड आधा घंटा देरी से शुरू होगी। आजादी के 75 सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि परेड आधा घंटा देरी से शुरू होगी। कोरोना प्रोटोकॉल और श्रृद्धांजलि सभा की वजह से गणतंत्र दिवस परेड इस साल शुरू होने में देरी होगी। वहीं इस बार सुरक्षा व्यवस्था को बहुत ही कड़ा किया गया है।

इतने बजे शुरू होगी परेड

परेड कुल 90 मिनट की होती है। हर साल 26 जनवरी को सुबह ठीक 10 बजे राजपथ पर शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार परेड 10:30 बजे शुरू होगी। परेड रायसीना हिल से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट से होते हुए लाल किले पर खत्म होती है। यह परेड 8 किलोमीटर की होगी।

सुरक्षा कर्मियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

परेड की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडिया गेट पर जम्मू-कश्मीर में अपनी जान गंवाने वाले सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे।

सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट

गाजीपुर फूलमंडी में आईईडी मिलने से सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हैं। आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए राजपथ व परेड रूट पर सुरक्षा को बहुत की कड़ा कर दिया गया है। परेड रूट व राजपथ लॉन आदि पर बम निरोधक दस्ते से दिन में दो-दो बार चेकिंग करवाई जा रही है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली पुलिस ने राजपथ इलाके में कई लेयर वाले सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इस इलाके में 300 से अधिक ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें लोगों के चेहरे की पहचान करने की क्षमता है। इस सिस्टम में 50 हजार संदिग्ध अपराधियों का डेटाबेस है। नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने कहा कि आतंकी खतरे के साथ ही कोरोना संक्रमण भी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती है। नई दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

24 हजार लोग होंगे शामिल

कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों की वजह से सिर्फ 4 हजार टिकट उपलब्ध रहेंगे और कुल 24 हजार लोगों को ही इस समारोह में शामिल होने की इजाजत दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले घटे: में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 लाख 38 हजार नए केस दर्ज, 310 की मौत

गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट ‘भव्य’ होगा

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायुसेना, थल सेना और नौसेना के कुल 75 विमानों के साथ अब तक का सबसे ‘‘बड़ा एवं भव्य” फ्लाईपास्ट होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button