अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

नेपाल से उड़ान भरने वाला फ्लाईदुबई विमान के इंजन में लगी आग, दुबई में सुरक्षित उतरा

काठमांडू काठमांडू हवाई अड्डे से सोमवार को 160 से अधिक यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला फ्लाईदुबई का विमान मंगलवार सुबह दुबई में सुरक्षित उतरा। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान ने सोमवार को त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी थी, जिसके तुरंत बाद उसके एक इंजन में खराबी आ गई थी। बताया जा रहा है कि फ्लाईदुबई विमान के इंजन में आग लग गई थी। विमान ने कुछ देर तक आसमान में चक्कर लगाए। पायलटों ने बाद में कंट्रोल टॉवर से कहा कि सभी संकेत सामान्य पाए जाने के बाद ही वह आगे बढ़ेंगे। नेपाल मीडिया ने कहा कि फ्लाईदुबई विमान दुबई में सुरक्षित उतरा।

विमान में 160 से अधिक यात्री सवार थे

संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री सुदान किराती ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था कि फ्लाईदुबई विमान सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य के लिए उड़ान भर रहा है और उन्होंने सभी से चिंता न करने का आग्रह किया। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने सोमवार को ट्वीट में कहा- फ्लाईदुबई की उड़ान संख्या 576 (बोइंग 737-800) काठमांडू से दुबई की उड़ान अभी सामान्य है और उड़ान योजना के अनुसार अपने गंतव्य दुबई के लिए आगे बढ़ रही है। विमान में 50 नेपाली नागरिकों समेत 160 से अधिक लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने पहले दावा किया था कि उन्होंने काठमांडू में आसमान में विमान में आग लगते हुए देखी।

संबंधित खबरें...

Back to top button