इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

राजू द्रोणावत हत्याकांड : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

उज्जैन। राजू द्रोणावत हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी और पुलिस के बीच मंगलवार शाम को मुठभेड़ हो गई। इस बीच गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो दिन पहले धर्मेंद्र को किया था गिरफ्तार

बता दें कि 4 मई को पुरानी रंजिश को लेकर शहर के व्यवस्थम फ्रीगंज क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने घास मंडी निवासी राजू द्रोणावत नामक युवक सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल बदमाश धर्मेंद्र सिसोदिया को 2 दिन पहले इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप से गिरफ्तार किया था। इस दौरान पुलिस से बचने की कोशिश में वह सूखे तालाब में गिरकर घायल हो गया था।

पैर‌ में गोली लगने से बदमाश घायल

एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि पुलिस हत्याकांड के साजिशकर्ता अभिषेक उर्फ बाबू भारद्वाज की तलाश कर रही थी। जिसे मंगलवार पुलिस ने नागझिरी की शिप्रा विहार कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ भी हुई जिसमें दोनों ओर से फायरिंग भी हुई। जिसमें पैर‌ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: Ujjain : राजू द्रोणावत हत्याकांड का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस से बचने की कोशिश में घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button