
नई दिल्ली। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने क्रिकेट के मैदान पर अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया। आर्यवीर ने शिलांग के पोलो ग्राउंड में खेले गए अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में मेघालय के खिलाफ खेलते हुए 297 रन की शानदार पारी खेली। वीरेंद्र सहवाग ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा, “अच्छा खेला, आर्यवीर सहवाग। 23 रन से फरारी चूक गए, लेकिन शाबाश। जोश बनाए रखो और भविष्य में और बड़े शतक, दोहरे और तिहरे शतक बनाओ।”
51 चौके और 3 छक्के की मदद से बनाए 297 रन
आर्यवीर ने अपनी मैराथन पारी में 51 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने पहली पारी में 623/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इससे पहले मेघालय की टीम अपनी पहली पारी में 260 रन ही बना सकी थी। आर्यवीर ने अपने साथी अर्नव बुग्गा के साथ पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की। बुग्गा ने 108 गेंदों पर 114 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके बाद आर्यवीर ने धन्या नाकरा के साथ तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी कर दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
क्या है फरारी का चक्कर
सहवाग ने भोगले को बताया था, “मेरे बच्चे जानते हैं कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े स्कोर अपने नाम किए हैं। इसलिए मैंने उनसे कहा है कि अगर वे स्कूल क्रिकेट में भी 319 रन का आंकड़ा पार कर गए, तो मैं उन्हें एक फरारी कार भेंट करूंगा।”
लगातार बेहतक प्रदर्शन कर रहे आर्यवीर
आर्यवीर ने अक्तूबर में वीनू मांकड़ ट्रॉफी में पदार्पण करते हुए मणिपुर के खिलाफ 49 रन बनाए थे। अब कूच बिहार ट्रॉफी में उनकी यह पारी उनकी बढ़ती प्रतिभा का सबूत है। वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल पर चर्चा करते हुए कहा, “मेरा बेटा 15 साल का है और आईपीएल में खेलने का मौका पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। आईपीएल ने युवा प्रतिभाओं को भारतीय टीम तक पहुंचाने का रास्ता आसान किया है।”
आईपीएल खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म
सहवाग ने आईपीएल की तारीफ करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट छोटे राज्यों के खिलाड़ियों को क्रिकेट को गंभीरता से लेने का अवसर देता है। आईपीएल ने देश के छोटे राज्यों के बच्चों को मेहनत और क्रिकेट में करियर बनाने का सपना दिया है। उन्होंने कहा, पहले रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन पर किसी का ध्यान नहीं जाता था, लेकिन आईपीएल के साथ ऐसा नहीं है। अगर इस मंच पर आप बेहतर खेलेंगे, तो आप लोगों की नजर में रहेंगे।
One Comment