
ग्वालियर। झांसी रोड स्थित शराब दुकान के पास सड़क किनारे खड़े युवक को पीछे से आए अज्ञात बदमाश ने चाकू मार दिया। गर्दन में चाकू लगने से युवक राम परमार घायल हो गया, जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। वहीं चाकूबाजी की पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामला शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जानकारी के मुताबिक, साइंस कॉलेज कैंपस में रहने वाले राम परमार को बदमाश ने पीछे से मुंह दबाकर गर्दन में चाकू मार दिया। घायल युवक को शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल राम परमार जीवाजी विश्वविद्यालय का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है।
#ग्वालियर : सड़क किनारे खड़े युवक को पीछे से आए अज्ञात बदमाश ने चाकू मारकर किया घायल। गर्दन में चाकू लगने से राम परमार हुआ घायल, चाकूबाजी की घटना #सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, देखें #VIDEO @GwaliorComm @GwaIiorPolice @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/BMDtZQXsc6
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 10, 2023
वहीं ये घटना ग्वालियर के झांसी रोड स्थित शराब दुकान के पास की बताई गई है। सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल, चाकू मारने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: VIDEO : भिंड में तेज धमाके के साथ मकान में हुआ विस्फोट, 3 बच्चों की दर्दनाक मौत; पति-पत्नी, दो महिलाएं झुलसीं