
नवरात्रि पर्व के बीच मप्र के डिंडौरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ट्रैक्टर के नीचे दबने से 2 बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 4 लोग घायल बताए का रहे हैं। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तलाशी टोला की है।
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा
शाहपुर थाना पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर चालक रवि बैगा गांव की कुछ लड़कियों को लेकर सोमवार की रात लगभग 11 बजे के करीब तलाशी टोला से नुनखान जा रहा था। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने जा रहे थे। बिना ट्रॉली वाले ट्रैक्टर पर कुल 8 लोग सवार थे। रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से सीमा बाई बैगा (11), सुमित्रा (13) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं दोनों बच्चियों के शव को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया गया कि ट्रैक्टर शाहपुर निवासी नंद कुमार का है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: श्योपुर में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला की मौत; 7 से ज्यादा घायल