
तिरुवनंतपुरम। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ चुका है। केरल भारत का पहला राज्य बन गया है, जहां स्कूलों में बच्चों को AI टीचर यानी रोबोट टीचर पढ़ाएंगे। तिरुवनंतपुरम के ‘केटीसीटी हायर सेकेंडरी स्कूल’ में एक रोबोट टीचर को लॉन्च किया गया है। जो एक फीमेल रोबोट है। इसकी आवाज महिला की तरह है।
3 भाषाओं में बात कर सकती है ‘Iris’
एआई बेज्ड ह्यूमनॉइड इस रोबोट का नाम ‘Iris’ है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें, Iris साड़ी पहनकर क्लास में प्रवेश करती है और बच्चों को गुड मॉर्निंग कहती नजर आ रही हैं। Iris विभिन्न विषयों में कठिन प्रश्नों का उत्तर आसानी से दे सकती है। Iris में पहिए भी लगे हुए हैं। यह भारत सरकार की एक योजना अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) का हिस्सा है। इसे मेकरलैब्स एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनाया गया है। जिसका मकसद स्कूलों में बच्चों की एक्टिविटी बढ़ाना है। Iris तीन भाषाओं में बात कर सकती है।
AI Teacher : केरल के तिरुवनंतपुरम के केटीसीटी हायर सेकेंडरी स्कूल में अब पढ़ाएगी AI बेस्ड रोबोट टीचर, साड़ी पहने क्लास रूम में हुई एंटर, बच्चों से मिलाया हाथ, देखें #VIDEO #AITeacher #Kerala #Robot #PeoplesUpdate pic.twitter.com/azfBkBa813
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 6, 2024
इन विषयों पर ‘Iris’ को नहीं मिली ट्रेनिंग
Iris को ड्रग्स, सेक्स, हिंसा जैसे विषयों के लिए ट्रेंड नहीं किया गया है। मेकरलैब्स के सीईओ हरि सागर ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सीखना न केवल आसान बल्कि मजेदार भी है। इसे चैटजीपीटी जैसी प्रोग्रामिंग से बनाया गाया है।
ये भी पढ़ें-फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ क्रेश, सभी के अकाउंट हो गए अपने-आप लॉग आउट, क्या आपके साथ भी हुआ ऐसा?
One Comment