ताजा खबरराष्ट्रीय

फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ क्रेश, सभी के अकाउंट हो गए अपने-आप लॉग आउट, क्या आपके साथ भी हुआ ऐसा?

सोशल मीडिया डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (META) और इंस्टाग्राम को लेकर मंगलवार शाम सबसे बड़ी खबर सामने आई है। शाम साढ़े 7 बजे के बाद बजे के बाद यूजर्स के  इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट अचानक अपने आप लॉगआउट होने लगे। सोशल मीडिया पर यह गड़बड़ी दिखने के बाद यह खबर तेजी से वायरल हो गई।

डेढ़ घंटे बाद री स्टोर हुई सेवा

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात को अचानक इंस्टा और फेसबुक के सर्वर डाउन हो गए और यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट होने लगे । इसके बाद उन्हें लॉगिन करने में समस्या आ रही है। लॉगिन का प्रयास करने पर लोगों को मेल पर ओटीपी भेजने की बात कही जा रही है, लेकिन कई एकाउंट्स में तो पर्सनल डिटेल का ब्यौरा भी गलत दिख रहा है। यह परेशानी रात करीब 7:30 बजे के बाद शुरू हुई, हालांकि इसके बाद रात 9.54 पर फेसबुक की सेवाएं रीस्टोर होने लगीं। हालांकि रात दस बजे से इंस्टा के भी कुछ अकाउंट रीस्टोर होने लगे लेकिन, कुछ अकाउंट्स में कनेक्शन की समस्या आती रही। इस तकनीकी समस्या के बारे में मेटा के कम्युनिकेशन हेड एंडी स्टोन ने “X” पर लिखा कि,” हम यूजर्स को हमारी सेवाओं के उपयोग में आ रही दिक्कतों से अवगत हैं और हम इसे सुधारने में जुटे हुए हैं।”

 

X – पर टॉप ट्रेंडिग में शामिल हुआ फेसबुक डाउन

फेसबुक डाउन होने की खबर तेजी से अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैलने लगी। देखते ही देखते #facebookdown एक्स पर टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गया। हालांकि जब फेसबुक के अकाउंट रीस्टोर होने लगे तो भी यूजर्स को अपने अकाउंट को पासवर्ड के जरिए दोबारा से ल़ॉगइन करना पड़ा। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने इस विषय को लेकर लिखना शुरू कर दिया। इसके अलावा सोशल साइट्स पर फेसबुक और मेटा के मार्क जुकरबर्ग पर बने मीम्स भी वायरल होने लगे।

एलन मस्क ने कसा तंज

इस घटनाक्रम के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” के एलन मस्क भी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तंज कसने से नहीं चूके। उन्होंने अपने अकाउंट पर लिखा कि “अगर आप ये पोस्ट देख पा रहे हैं, तो इसलिए क्योंकि हमारा सर्वर काम कर रहा है”

 

गूगल प्ले स्टोर की सेवाएं भी प्रभावित

एकाएक फेसबुक और इंस्टा में गड़बड़ी आने के बाद अब लोगों ने अपने अपने मोबाइल पर अन्य सोशल मीडिया ऐप्स को भी चेक किया। इसके बाद सामने आया है कि गूगल प्ले स्टोर की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। कई लोगों ने गूगल प्ले स्टोरपर ऐप्स डाउनलोड न होने की शिकाय़त भेजी है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट की कुछ सर्विसेज भी प्रभावित बताई गई हैं।

ये भी पढ़ें- SC का बड़ा फैसला, सदन में नोट लेकर वोट या भाषण दिया तो चलेगा केस

संबंधित खबरें...

Back to top button