जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर: मदन महल का प्लेटफॉर्म नंबर एक 4 महीने के लिए बंद होगा, 8 ट्रेनों का ठहराव नहीं हो सकेगा

प्लेटफार्म 1 का निर्माण कार्य होने जा रहा है शुरू, इसलिए व्यवस्था में किया गया बदलाव

जबलपुर। जबलपुर मंडल के पिंक स्टेशन मदन महल का प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 पर कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अगले 4 महीने यानी 2 अक्टूबर से 29 जनवरी 2022 तक के लिए इसे बंद किया जा रहा है। इस दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर अप साइड यानी जबलपुर से मदन महल होकर इटारसी की ओर जाने वाली 8 ट्रेनों का स्टॉपेज भी नहीं हो सकेगा। इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधके देवेश कुमार सोनी ने निर्देश जारी किए हैं।

रेलवे की ओर से बताया गया कि मंडल में यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए मदन महल स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 से जुड़ी एक कार्य योजना बनाई है जिससे इस स्टेशन का विकास तेज गति से होगा और यहां पर लोगों को ज्यादा सुविधाएं प्राप्त होंगी। डीसीएम सोनी ने बताया कि मदन महल के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 और 3 पर ट्रेनों का आवागमन जारी रहेगा। यहां से जबलपुर और कटनी की दिशा में जाने वाली ट्रेनों का पहले की तरह ठहराव रहेगा। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

भोपाल से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को किया गया निरस्त; यूपी, मुंबई और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी

मदन महल से फुट ओवरब्रिज के जरिए निकल सकते हैं यात्री

डीआरएम का कहना था कि 1 अक्तूबर से मदन महल के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 का मुख्य द्वार बंद रहेगा। यात्रियों को प्लेटफॉर्म के बाहर स्थित फुट ओवरब्रिज के जरिए प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 और 3 पर आने-जाने की सुविधा जारी रहेगी।
यात्री मदन महल की बजाय जबलपुर स्टेशन से यात्रा कर सकते हैं।

मदन महल पर इन ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा

  1. ट्रेन नंबर 02140, जबलपुर-यशवंतपुर।
  2. ट्रेन नंबर 03201, जनता एक्सप्रेस (पटना से कुर्ला जाने वाली गाड़ी)।
  3. ट्रेन नंबर 02174, जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस।
  4. ट्रेन नंबर 02160, जबलपुर-नागपुर।
  5. ट्रेन नंबर 08234, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।
  6. ट्रेन नंबर 02292, जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस।
  7. ट्रेन नंबर 05018, काशी एक्सप्रेस (गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली गाड़ी)।
  8. ट्रेन नंबर 02853, दुर्ग-भोपाल-अमरकंटक एक्सप्रेस (दुर्ग से भोपाल जाने वाली गाड़ी)।

ऑटो वाला बना जीवनदाता: चंद कदम दूर थी ट्रेन, पटरी पर जान देने खड़ी लड़की को पलक झपकते ही खींच लिया

संबंधित खबरें...

Back to top button