
जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में दो कारों के सड़क से उतरकर पेड़ से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि, हादसा रविवार रात भिरानी थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब पीड़ित हरियाणा से गोगामेड़ी मंदिर जा रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जांगिड़ ने बताया कि दुर्घटना एक मोड़ पर हुई। रात होने के कारण चालक इस मोड़ को देख नहीं पाए और तेज रफ्तार कारें सड़क से उतरकर पेड़ों से जा टकराईं। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हो गए।
अन्य खबरें भी पढ़ें….
पठानकोट के माधोपुर में नहर में गिरी कार, तीन बैंककर्मियों की मौत
पठानकोट। पंजाब के पठानकोट जिले के माधोपुर में रविवार देर रात एक हादसा हो गया। यहां एक कार नहर में गिर गई, हादसे में तीन बैंककर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार में पांच लोग थे, जिनमें से दो सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे, जबकि तीन अन्य की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक राजिंदर मिन्हास ने बताया कि, पांचों पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी थे और रविवार को छुट्टी मनाने गए थे। मृतकों की शिनाख्त अशोक कुमार, विशाल और अजय बाबुल के रूप में की गई है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी ठिकाने का किया भंडाफोड़

बनिहाल। जम्मू-कश्मीर पुलिस और और SOG बनिहाल ने सोमवार को बुर्जल्ला वन इलाके में तलाशी के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि यहां 2 राइफल ग्रेनेड, 1 UBGL थ्रोअर, तार के साथ 2 IED, 1 डेटोनेटर और AK 47 के 17 गोलियां बरामद की गई हैं। इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। फिलहाल इलाके में छानबीन जारी है।
कोर्ट में झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में आसाराम को मिली जमानत
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को फर्जी दस्तावेज से जुड़े मामले में जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट में पैरोकार की तरफ से झूठे दस्तावेज पेश करने के मामले में यह जमानत दी गई है। हाईकोर्ट जस्टिस कुलदीप माथुर की बेंच ने ये जमानत दी है। हालांकि आसाराम अन्य मामलों में सजा के चलते फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएगा। आसाराम को दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा मिल चुकी है।
आसाराम के खिलाफ साल 2013 में दर्ज हुआ था। इस मामले में गांधीनगर (गुजरात) की एक अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हालांकि, पीड़िता के साथ दुष्कर्म 2001 से 2006 के बीच हुआ था।