
मंदसौर। पति-पत्नी का किसी बात को लेकर मनमुटाव और झगड़ा तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन स्कूटी पर न घूम पाने के कारण पति को तलाक देने की अर्जी तो आपने सुनी ही नहीं होगी। ऐसा ही एक अनोखा घरेलू मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर से सामने आया है। दरअसल, विवाद उस समय चर्चा का विषय बन गया जब पत्नी ने स्कूटी पर न घुमाने के कारण तलाक की अर्जी डाल दी। मामला राष्ट्रीय लोक अदालत तक पहुंच गया। इसके बाद जज भी इस अजीबोगरीब विवाद से हैरान रह गए।
विवाह और विवाद की शुरुआत
प्रज्ञा और मनोज का विवाह 29 अप्रैल 2021 को हुआ था। दोनों ही मंदसौर में एक कपड़े की दुकान पर काम करते थे। शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए। प्रज्ञा अपने मायके चली गई और वापस आने से इनकार कर दिया। मनोज द्वारा तलाक की अर्जी दाखिल किए जाने के बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा। पति-पत्नी के बीच झगड़े का कारण जानने पर पता चला कि पति स्कूटी पर अकेले काम पर जाता था। जबकि पत्नी को पैदल या ऑटो से काम पर जाना पड़ता था। उन्होंने अपनी बचत से एक पर्पल रंग की स्कूटी खरीदी थी, जो पत्नी की पसंद थी लेकिन उसका इस्तेमाल सिर्फ पति ही करता था।
कोर्ट का अनोखा फैसला
कोर्ट ने पति से स्कूटी का रंग पूछा तो पति ने बताया कि पत्नी की पसंद का है। फिर कोर्ट ने फैसला सुनाया कि मनोज अपनी पत्नी को उसकी पसंदीदा पर्पल स्कूटी पर बैठाकर घुमाए और स्कूटी का रजिस्ट्रेशन उसके नाम कर दे। इस फैसले से प्रज्ञा खुश हो गई और पुराने गिले-शिकवे भुलाकर पति के साथ रहने को तैयार हो गई।
(नोट: खबर में प्रयोग किए गए नाम काल्पनिक हैं।)