
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गुरुवार को उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। साथ ही प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए महाकाल से आराधना की। राज्यपाल पटेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर उज्जैन पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने प्रदर्शनी से गिनाई 2 साल की उपलब्धियां : CM बोले- महिलाओं को शिक्षकों की नौकरी में मिलेगा 50% आरक्षण

राज्यपाल पटेल को भेंट किया स्मृति चिन्ह
दरअसल, गुरुवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उज्जैन प्रवास के दौरान भगवान महाकालेश्वर के मंदिर पहुंचकर उनके दर्शन किए। इस दौरान उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से राज्यपाल पटेल को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
दीक्षांत समारोह में हुए शामिल
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गुरुवार को उज्जैन के अवंतिका विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित थे।