ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बच्चियों और अपहरणकर्ताओं का डीएनए टेस्ट करवाएगी पुलिस, आरोपी रिमांड पर

भोपाल। बच्चियों का अपहरण कर बेचने के आरोप में गिरफ्तार महिला और उसके साथियों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट में आरोपी महिला ने दावा किया कि बच्चियां उसकी ही हैं। अब पुलिस उनका डीएनए टेस्ट करवाएगी। बीते शनिवार को अगवा बच्चियों की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने कोलार की इंग्लिश विला सोसायटी से महिला अर्चना सैनी, उसके लिव इन पार्टनर निशांत, बेटे सूरज, बेटे की गर्लफ्रेंड मुस्कान और नाबालिग बेटी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों से दो और बच्चियों 3 माह की एंजल तथा ढाई साल की अकीरो को बरामद किया था।

बच्चियों को बताया अपनी बेटियां

आरोपी अर्चना ने कोर्ट में दावा किया कि दोनों बच्चियां उसी की कोख से जन्मी हैं। इसके चलते अब पुलिस डीएनए टेस्ट करवाने जा रही है।

अपहरणकर्ताओं और कब्जे से बरामद हुई दोनों बच्चियों के डीएनए टेस्ट करवाएंगे। आरोपियों ने जिन लोगों के बारे में बताया है उन्हें भी क्रॉस चेक करेंगे। – हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर, भोपाल

संबंधित खबरें...

Back to top button