
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड एसएसपी मोहम्मद शफी को आज तड़के एक मस्जिद के अंदर गोली मार दी गई। वे नमाज पढ़े रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी की। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए। वहीं पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी है।
पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की
कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आतंकवादियों ने गेंटमुल्ला, शीरी बारामूला में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी मोहम्मद शफी पर मस्जिद में अजान पढ़ते समय गोलियां चलाईं जिससे उनकी मौत हो गई।” पुलिस ने कहा कि घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
पुंछ में मारे गए 3 नागरिकों को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुंछ जिले में एक आतंकवाद रोधी अभियान स्थल के पास मृत पाए गए तीन नागरिकों के परिजनों को शनिवार को मुआवजा और नौकरियां देने की घोषणा की। जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों ने आरोप लगाया कि जिन तीन व्यक्तियों को शुक्रवार को रहस्मयी परिस्थितियों में मृत पाया गया उन्हें सेना के जवान गुरुवार को जिले में एक आतंकी हमले के संबंध में पूछताछ के लिए उठाकर ले गए थे। इस आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद सेना कुछ लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी।
हमले में 5 जवान शहीद हुए थे
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को सैन्यकर्मियों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर सुरनकोट थाना क्षेत्र में ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर हमला किया गया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। आतंकी हमले में दो जवान घायल हुए थे। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर व्यापक खोज अभियान शुरू किया था।
ये भी पढ़ें- पुंछ में मारे गए तीन नागरिकों को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, परिजनों को मुआवजा और नौकरियां देने की घोषणा की