अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

US Presidential Debate 2024 : पुतिन तो आपको लंच में खा जाएंगे… ट्रंप के बयान पर कमला हैरिस का पलटवार

फिलाडेल्फिया। अमेरिका में मंगलवार (10 सितंबर) रात राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। यह डिबेट तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली। इसमें दोनों विपक्षी उम्मीदवारों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। कमला हैरिस ने ट्रंप को जहां हिल दंगा, गर्भपात कानून जैसे मुद्दे पर घेरा। वहीं ट्रंप, बाइडन सरकार में अप्रवासन, इसराइल और बॉर्डर जैसे मुद्दे पर आक्रामक नजर आए। इस डिबेट की खास बात यह भी थी कि दोनों को नोट्स लाने की अनुमति नहीं थी।

दोनों के बीच थी पहली डिबेट

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट थी। ट्रंप पिछले 8 सालों (2016-2024) में कुल 6 बार प्रेसिडेंशियल डिबेट में हस्सा ले चुके हैं। लेकिन कमला हैरिस का यह पहला मौका था। बता दें कि, डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से बाहर होने के बाद पार्टी ने कमला हैरिस को चुना था। वहीं डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार हैं।

क्या रहा पोल का नतीजा

अमेरिका के कुछ मीडिया हाउस ने इस डिबेट को लेकर पब्लिक पोल कराया। हैरिस इस बहस में मुद्रा स्फीति, इमिग्रेशन और अफगानिस्तान से वापसी जैसे मुद्दों पर साफ तौर पर कमजोर नजर आईं। हालांकि, पोल में लोगों ने कमला हैरिस को डिबेट का विजेता माना है। 63 प्रतिशत रजिस्टर्ड मतदाताओं ने कमला हैरिस, जबकि 37 प्रतिशत मतदाताओं ने ट्रंप के प्रदर्शन को बेहतर बताया। पोल में सिर्फ रजिस्टर्ड मतदाता शामिल थे जो इस डिबेट को लाइव देख रहे थे, न कि सभी मतदाता। एक्सपर्ट्स ने भी इस डिबेट में ट्रंप के प्रदर्शन को कमजोर आंका है।

एक दूसरे पर किए तीखे हमले

इस डिबेट के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर निशाना साधते हुए बड़े बयान भी दिए। ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता करने की बात कही। इस पर हैरिस ने पुतिन का संदर्भ देते हुए ट्रंप पर तानाशाहों की प्रशंसा करने का आरोप लगाया। कमला ने कहा कि, आप कहते है कि राष्ट्रपति बनने के 24 घंटे में जंग रुकवा देंगे, लेकिन असल में आप यूक्रेन को अकेला छोड़ देंगे। अगर आप अभी राष्ट्रपति होते तो पुतिन ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा कर लिया होता। इसे लेकर कमला ने यह भी कहा कि, आप जिसे दोस्त (पुतिन) समझते हैं वो एक तानाशाह है जो आपको लंच में खा जाएगा।

कमला ने ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा कि, ट्रंप जब राष्ट्रपति थे तब किम जोंग उनको लव लेटर लिखते थे। उन्होंने यह भी कहा कि औरतों के शरीर से जुड़े फैसले करने का अधिकार ट्रंप को नहीं है। वहीं ट्रंप ने कमला को लेकर कहा कि वो अश्वेत नहीं हैं और अगर वो अमेरिका की राष्ट्रपति बनती हैं तो कुछ ही सालों में इजराइल का सफाया हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi USA Visit : ‘मुझे मोदी जी पसंद हैं… नफरत नहीं करता’ अमेरिका में राहुल गांधी ने दिया चौंकाने वाला बयान, RSS पर साधा निशाना

संबंधित खबरें...

Back to top button