क्रिकेटखेल

SRH vs RR IPL : राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रन से हराया, कप्तान सैमसन ने खेली यादगार पारी

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में हैदराबाद की टीम 7 विकेट पर 149 रन ही बना सकी।

टॉस हारकर जीती राजस्थान

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान संजू सैमसन 7 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंदों पर 41 रन और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।

जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम ने बनाए। वे 41 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। हैदराबाद के दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। इसमें राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन शामिल हैं।

राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले आउट

प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने दूसरे ओवर में घातक गेंदबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी। अब बल्लेबाजी करने निकोलस पूरन आए हैं। दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा टिके हुए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने इस ओवर में कोई रन नहीं दिया और एक विकेट हासिल किया। 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 7/2

हैदराबाद का पहला विकेट गिरा

राजस्थान की तरफ से दूसरा ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने किया। उन्होंने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और चौथी गेंद पर हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इस ओवर में कृष्णा ने केवल 1 रन दिया और बड़ी सफलता हासिल की। 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3/1

केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने की ओपनिंग

211 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए हैदराबाद की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा मैदान पर उतर चुके हैं। पहला ओवर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने किया। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 2 रन बटोरे। 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2/0

राजस्थान ने 20 ओवर में बनाए 210 रन

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 211 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने छह विकेट गंवाकर 210 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए अपने 100वें मैच में 27 गेंदों पर 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली

राजस्थान का स्कोर 200 के पार

शिमरोन हेटमायर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर राजस्थान के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। भुवनेश्वर के इस ओवर में 15 रन मिले। 19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 203/4

कप्तान संजू सैमसन 55 रन बनाकर आउट

भुवनेश्वर कुमार ने अपने इस ओवर की पहली गेंद पर ही राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को 55 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया( अब बल्लेबाजी करने अभियान पर आ गए हैं और दूसरे छोर पर शिमरोन हेटमायर टिके हुए हैं( भुवनेश्वर के इस ओवर से 7 रन मिले( 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 170/4

15वें ओवर में पडिक्कल पवेलियन लौटे

उमरान मलिक की स्पीड से देवदत्त पडिक्कल भी चौंक गए। मलिक ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर पडिक्कल को क्लीन बोल्ड किया। वे 29 गेंदों पर 41 रन बना सके। 15 ओवर के बाद राजस्थान ने तीन विकेट गंवाकर 148 रन बना लिए हैं।

राजस्थान का स्कोर 100 के पार

वाशिंगटन सुंदर के इस ओवर की पहली गेंद पर संजू सैमसन ने छक्का जड़ दिया। ओवर की चौथी गेंद पर सैमसन ने चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर सैमसन ने 2 रन लेकर स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 101/2

बटलर को भेजा पवेलियन

नौवें ओवर में राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका लगा। राजस्थान की पारी के चौथे ओवर में बटलर ने उमरान की गेंद पर 20 रन बटोरे थे। अब उमरान ने नौवें ओवर की पहली गेंद पर बटलर को विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। बटलर 28 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए।

राजस्थान को पहला झटका

सातवें ओवर में 58 के स्कोर पर राजस्थान की टीम को पहला झटका लगा। इस मैच से आईपीएल में डेब्यू करने वाले वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने यशस्वी जायसवाल को मार्करम के हाथों कैच कराया। यशस्वी 16 गेंदों पर 20 रन बना सके। इसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल है।

राजस्थान का स्कोर 50 के पार

गेंदबाजी में बदलाव किया गया और वाशिंगटन सुंदर को लाया गया। सुंदर ने अपने ओवर की शुरुआत नो बॉल के साथ की। ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल और चौथी गेंद पर जोस बटलर ने छक्का लगा दिया। इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है और टीम का स्कोर भी 50 रनों के पार पहुंच गया है। 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 52/0

हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

दोनों टीमें

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिकल,संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, नाथन कुल्टर नाइल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है। अब तक IPL में SRH और RR की टीमें 15 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि 7 मैच राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किए।

हाईएस्ट स्कोर : सनराइजर्स का राजस्थान के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 201 रन रहा है। जबकि राजस्थान ने सनराइजर्स के खिलाफ सर्वाधिक 220 रन बनाए हैं।

न्यूनतम स्कोर : राजस्थान के सामने हैदराबाद का न्यूनतम स्कोर 127 है तो, हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान ने एक पारी में सबसे कम 102 रन बनाए हैं।

MCA स्टेडियम में रिकॉर्ड : हैदराबाद ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में 3 मैच खेले हैं। इनमें से 1 में जीत और दो मैचों में हार मिली है। वहीं, राजस्थान ने महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में कुल पांच मैच खेले हैं। इसमें से टीम ने दो मैचों में जीत हासिल की और तीन में टीम को हार मिली है।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button