
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में गुरुवार को दिल दहला देने वाला सामने आया है। यहां पेट्रोल पंप पर अपने पति का इंतजार कर रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया। बता दें कि महिला एक पेट्रोल पंप के सामने खड़ी हुई थी, तभी अचानक पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। महिला कुछ दूरी तक घिसटती भी रही। इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने तेजी से रिवर्स लिया और भाग निकला। फिलहाल, गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पेट्रोल भरा रहे पति का इंतजार कर रही थी महिला
सोशल मीडिया पर जावरा के रतलाम नाका स्थित एक पेट्रोल पंप का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी महिला को पीछे से आए ट्रक ने कुचल दिया। दरअसल, शांति अपने पति जवाहर के साथ बाइक से कहीं जा रही थी। इसी दौरान नाके के पेट्रोल पंप पर जवाहर बाइक लेकर पेट्रोल भरवाने चला गया और पत्नी शांति बाहर खड़े होकर उसके लौटने का इंतजार कर रही थी। तभी अचानक पीछे से एक ट्रक आया और उसे कुचलते हुए घसीटते हुए ले गया। महिला वहीं तड़पती रही। यदि कुछ सेकेंड और महिला ट्रक के नीचे रहती तो उसकी जान जा सकती थी। लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं।

ये भी पढ़ें- रतलाम में कांग्रेस नेता की बहन की गोली मारकर हत्या, अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़
ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि महिला को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने ट्रक को रिवर्स लिया और भाग निकला। इस दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद कुछ लोगों ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन सिर्फ नंबर नोट कर पाए। महिला के भतीजे जितेंद्र रायकवार की रिपोर्ट पर ट्रक चालक पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।