राष्ट्रीय

नवाब का एक और खुलासा: मुस्लिम टोपी में मौलाना से बात करते हुए समीर वानखेड़े की तस्वीर की शेयर, लिखा- ‘यह क्या किया तूने?’

मानहानि मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले से पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक और धमाका किया है। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी की एक कथित तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। उनका दावा है कि यह फोटो एनसीबी अधिकारी नवाब मलिक के निकाह की है। दरअसल, कुछ दिन पहले मलिक ने समीर वानखेड़े पर मुस्लिम होने के आरोप लगाए थे।

मलिका का ट्वीट

नवाब मलिक ने ट्विटर पर निकाह की फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ‘कबूल है, कबूल है, कबूल है…..यह क्या किया तूने क्या किया समीर दाऊद वानखेड़े?’ तस्वीर में वानखेड़े जालीदार टोपी पहने हुए एक मौलाना के साथ चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में वह एक कागज पर दस्तखत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

मलिक का दावा

कुछ दिन पहले मलिक ने समीर वानखेड़े पर मुस्लिम होने के आरोप लगाए थे, उन्होंने कहा था कि समीर वानखेड़े मुस्लिम पैदा हुए थे, उनका पूरा नाम समीर दाऊद वानखेड़े हैं, लेकिन उन्होंने अपने धर्म को छुपाकर आरक्षण का लाभ लेते हुए गलत तरीके से नौकरी हासिल की।

इस्लामिक रीति-रिवाज से हुई थी वानखेड़े की शादी

नवाब मलिक पहले भी वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी शबाना कुरैशी की तस्वीर के साथ ही उन दोनों का निकाहनामा भी ट्वीट कर चुके हैं और यह दावा कर चुके हैं कि दोनों की शादी इस्लामिक रीति-रिवाज से हुई थे। वहीं, समीर वानखेड़े लगातार इन आरोपों को खारिज करते आए हैं। उन्होंने अपने परिवार के कई सदस्यों के जाति प्रमाणपत्र भी साझा किए, जिसके मुताबिक वे महार हैं, जो पिछड़ी जाति में आते हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रहा है मामला

नवाब मलिक के द्वारा समीर वानखेड़े पर लगाए गए आरोपों के बाद वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि मामला दर्ज कराया था। इस मामले में उन्होंने पहले प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा था कि जब मैं पैदाइशी हिंदू हूं और दलित परिवार में पैदा हुआ हूं, तो मेरा बेटा मुस्लिम कैसे हो सकता है। वहीं नवाब मलिक के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि मामला लंबित है। इस मामले में दो से तीन बार सुनवाई हो भी चुकी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button