
जिले में माफिया के विरुद्ध अभियान लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश पर तीन अलग-अलग जगहों पर कुल 23 हजार वर्गफुट भूमि माफिया के कब्जे से मुक्त कराई गई है।
उद्योग विभाग की जमीन कब्जाई
एसडीएम अधारताल नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में पहली कार्रवाई मनमोहन नगर गायत्री मंदिर के पास की गई। यहां उद्योग विभाग की 10 हजार वर्गफुट भूमि पर गोहलपुर निवासी बदमाश आसिफ ने कब्जा कर लिया था। आरोपी द्वारा शासकीय भूमि पर बाउंड्रीवाॅल व सड़क निर्माण भी किया गया था, जिसे अब जमींदोज कर दिया गया है। इस शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 6 करोड़ व कंक्रीट सड़क व बाउंड्रीवाॅल की कीमत लगभग 12 लाख रु बताई गई है।
जबलपुर ब्रेकिंग : माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई. मनमोहन नगर के समीप अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 14 करोड़ रु की 23 हजार वर्गफुट भूमि. #BreakingNews #JabalpurNews #Bulldozer #PeoplesUpdate pic.twitter.com/PurI8g0Kgu
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 20, 2022
शासकीय भूमि पर बना दी गौशाला
दूसरी कार्रवाई इसी क्षेत्र में की गई, जहां राजेश खटीक द्वारा 3 हजार वर्गफुट भूमि पर कब्जा किया गया था। आरोपी द्वारा उद्योग विभाग की इस भूमि पर अतिक्रमण कर गौशाला का निर्माण कर लिया गया था। एसडीएम अधारताल ने अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की अनुमानित कीमत करीब 1.80 करोड़ रुपए बताई है।
ये भी पढ़ें : जबलपुर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, भारी मात्रा में बेचने जा रहे थे खतरनाक इंजेक्शन फिर हुआ कुछ ऐसा…
पेट्रोल पंप संचालक का भी था कब्जा
तीसरी कार्रवाई में पचौरी पेट्रोल पंप द्वारा कब्जे में की गई जमीन को मुक्त कराया गया। बताया गया कि पेट्रोल पंप संचालक को किसी ने उद्योग विभाग की 10 हजार वर्गफुट भूमि दस्तावेज में हेरफेर कर बेच दी थी। इसकी कीमत 6 करोड़ रुपए है। कुल मिलाकर 13 करोड़ 80 लाख रु की भूमि कब्जे से मुक्त कराई गई। इस दौरान तहसीलदार अधारताल राजेश सिंह एवं नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल भी मौजूद थे ।