जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में भोपाल की युवती से ठगी : यूनिवर्सिटी का HOD बनकर की जालसाजी, 20 हजार रुपए ठगे

जबलपुर में भोपाल की युवती को ठगी का शिकार बनाया। बता दें कि सोशल अकाउंट पर युवती से एक युनिवर्सिटी की एचओडी भूमिनाथ त्रिपाठी के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जालसाज ने पहले उससे दोस्ती की और फिर पैसों की जरूरत बताकर एप के जरिए खाते में 20 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। पैसे देने के बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। गढ़ा पुलिस ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

ये है पूरा मामला

गढ़ा टीआई राकेश तिवारी के मुताबिक शारदा चौक निवासी गीताजंली केवट भोपाल में रह रही हैं। वे पहले से भूमिनाथ त्रिपाठी को जानती थी। 26 फरवरी 2021 को सोशल साइट्स पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर उसने दोस्ती स्वीकार कर ली। उनके बीच नॉर्मल मैसेज पर बातचीत होने लगी। फिर अचानक एचओडी हेड बने जालसाज ने आकस्मिक जरूरत बता 20 हजार रुपए युवती से दोस्त के एप आधारित खाते में ट्रांसफर कराए।

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज

युवती को बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने भोपाल में शिकायत की, लेकिन खाता जबलपुर में होने के चलते उसकी शिकायत दर्ज नहीं हुई। इसके बाद उसने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की। बैंक खाता जबलपुर में होने की वजह से गढ़ा पुलिस ने प्रकरण में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा करने और आईटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

सायबर सेल की मदद से मिली आरोपी के खाते की जानकारी

युवती ने अपनी शिकायत बैंक प्रबंधक को भेजी। वहां से बताया गया कि पेटीएम बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं। पेटीएम बैंक जबलपुर की ओर से बताया गया कि इस खाते की जानकारी नोएडा यूपी से मिलेगी। उसे सायबर सेल जबलपुर की मदद से आरोपी के पेटीएम खाते की जानकारी मिली। बता दें कि ये खाता जग प्रसाद निवासी पोस्ट रामपुर बजरधिवा जिला गोण्डा उत्तरप्रदेश का है। आरोपी के मोबाइल का सीडीआर निकलवाया गया तो पता चला कि ये जिला बरेली यूपी निवासी संजय के नाम पर है।

जबलपुर से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button