
भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र में स्थित 10 नंबर मार्केट में सोमवार सुबह पेड़ की भारी-भरकम शाखा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में वाहन और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि यह पेड़ बहुत पुराना है। उसकी भारी भरकम डाली एक तरफ झुक गई थी, जो वजन के कारण गिर गई।
गन्ने की चरखी पर गिरी डाली
पुलिस के अनुसार, 10 नंबर मार्केट में नर्मदा प्रसाद (48) निवासी सेकंड स्टॉप पर पेड़ की छांव में गन्ने की चरखी लगाते हैं और अशोक अहिरवार (50) निवासी पंचशील नगर ठेकेदार करते हैं। सोमवार सुबह वह नर्मदा प्रसाद चरखी पर खड़े थे। इधर, अशोक अहिरवार वहां मौजूद पीठे से मजदूर लेने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान सुबह करीब 11.30 बजे अचानक यूकेलिप्टस की भारी-भरकम शाखा उनके ऊपर गिर गई।
अस्पताल में दोनों की मौत
इस हादसे में नर्मदा प्रसाद और अशोक दोनों दब गए। राहगीरों ने दोनों को डाली के नीचे से निकाल कर फ्रैक्चर अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद ही अशोक की मौत हो गई। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नर्मदा प्रसाद ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने पीएम के बाद परिजन को सौंप दिए गए है।
अशोक का बेटा मंडीदीप में कॉन्स्टेबल
बताया गया कि अशोक अहिरवार के चार बच्चे हैं, सबसे बड़ा बेटा सूरज मंडीदीप में पुलिस कॉन्स्टेबल हैं। वहीं, नर्मदा प्रसाद करीब 15 साल से इस जगह पर गन्ने की चरखी लगा रहे थे।
ये भी पढ़ें- MP में थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच होगी वोटों की गिनती, प्रदेश में कल रहेगा ड्राई-डे, 116 काउंटिंग ऑब्जर्वर तैनात