ताजा खबरमध्य प्रदेश

पहली बारिश में बही राम वन गमन पथ के लिए बनी नई सड़क

मामला पन्ना जिले का, सांसद वीडी शर्मा ने कलेक्टर को लिखा पत्र

पन्ना। पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा अंतर्गत आने वाले सलेहा के पास राम वन गमन पथ तीर्थ के लिए लगभग दो माह पहले बनाई गई नई सड़क और पुलिया पहली बारिश में बह गए। एक किलोमीटर मार्ग निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपए मंजूर हुए थे। जिसमें तीर्थ क्षेत्र अगस्त मुनि आश्रम सिद्धनाथ तक पहुंचने के लिए निर्माण पर्यटन विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा ने कराया है।

पहली बारिश में सड़क के बह जाने पर स्थानीय शिवप्रकाश दीक्षित कहते हैं कि सड़क का निर्माण घटिया किया गया है, अभी चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे। वाइक आदि से आवागवन से सड़क में बनी दरार में फंसने का खतरा बना हुआ है। पन्ना के सूर्यप्रताप कहते हैं कि बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। उधर, स्थानीय सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कलेक्टर को पत्र लिखते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने तथा दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

कांग्रेस ने उठाए सवाल: पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा-अब पन्ना जिले में बनी सड़क पहली बारिश में ही बह गई। यह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संसदीय क्षेत्र है, यहां 50 % कमीशन का खेल चलता है।

कलेक्टर ने बनाई चार इंजीनियरों की कमेटी

कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि दस मीटर की सड़क और साथ में पुलिया दोनों बह गए। निर्माण में गुणवत्ता की जांच कराने 4 इंजीनियरों की कमेटी बनाई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। क्षतिग्रस्त सड़क पर्यटन निगम ने बनाई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button