
इंदौर। शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं, जूनी इंदौर पुलिस ने एक बदमाश को 15 ग्राम के स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत दो लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
जानें पूरा मामला
एडिशनल डीसीपी आनंद यादव के मुताबिक, जूनी इंदौर क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा और उसका पीछा कर उसे पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हरीश पिता शीतल दास उम्र 58 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी होना बताया। जब उसकी तलाशि ली गई तो एक थैली में अवैध मादक पदार्थ पुलिस को मिला। जब उसकी जांच की गई तो वह स्मैक निकली। जिसका वजन 15 ग्राम निकाला और उसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत दो लाख रुपए से अधिक आंकी गई।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और उससे पूछताछ की जा रही है कि यह मादक पदार्थ कहां से लेकर आया था।