ताजा खबरराष्ट्रीय

Karthikeya-Amanat Wedding : कार्तिकेय की बारात में झूमे शिवराज-सिंधिया, बहू से गिफ्ट पाकर भावुक हुए केंद्रीय मंत्री

जोधपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी आज लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में होने जा रही है। वे थोड़ी देर में सात फेरे लेंगे। इस भव्य समारोह में मध्य प्रदेश और राजस्थान भाजपा के कई बड़े नेता सहित देशभर की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। तीन दिनों से चल रहे इस समारोह में गुरुवार शाम शाही बारात निकाली गई, जिसमें शिवराज सिंह चौहान और उनके छोटे बेटे कुणाल जमकर नाचे। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उनके साथ बारात में डांस किया।

मेहंदी और संगीत सेरेमनी

शादी से पहले बुधवार को मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन भी मनाया गया। इस दौरान बेटे और बहू ने रामचरितमानस की प्रति भेंट कर उन्हें भावुक कर दिया। शिवराज ने बेटे-बहू को आशीर्वाद देते हुए कहा – “जीना उसका जीना है, जो औरों के लिए जिए। आप दोनों एक उद्देश्यपूर्ण और अर्थपूर्ण जीवन जिएं।”

डांस और जश्न का माहौल

  • संगीत सेरेमनी में शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ “चांद सा रोशन चेहरा” गाने पर थिरके।
  • साधना सिंह ने अपनी बहुओं के साथ “मेरे घर आई एक नन्ही परी” पर डांस किया।
  • दूल्हा-दुल्हन ने भी कपल डांस किया, जिसे परिवार और मेहमानों ने खूब सराहा।
  • साधना सिंह ने बताया कि उन्होंने केवल एक घंटे में डांस की तैयारी की थी। जब शिवराज ने उनसे पूछा कि “मुझे क्या करना है?” तो सभी हंसने लगे। देखें वीडियो…

रामचरितमानस की प्रति भेंट, शिवराज हुए भावुक

अमानत बंसल ने शिवराज सिंह चौहान को ‘श्री रामचरितमानस’ की प्रति भेंट की और कहा कि यह कार्तिकेय और मेरी तरफ से पापा जी के लिए एक विशेष उपहार है। इस पल को वीडियो में कैद किया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस दौरान भावुक होते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “रामचरितमानस मेरे लिए एक अनमोल उपहार है, जो भारतीय समाज के सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को दर्शाता है।” उन्होंने रामचरितमानस का एक प्रसिद्ध दोहा भी दोहराया। “परहित सरिस धर्म नहीं भाई” (दूसरों की मदद करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है)। शिवराज ने आगे कहा कि इस तोहफे से उन्हें महसूस हुआ कि उनके बच्चों को दी गई परंपराएं और संस्कार आगे बढ़ रहे हैं।

देखें वीडियो…

भव्य समारोह में जुटे वीआईपी मेहमान

शादी में राजस्थान और मध्य प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए। कई केंद्रीय मंत्री, उद्योगपति और प्रशासनिक अधिकारी भी इस शाही समारोह का हिस्सा बने। उम्मेद भवन पैलेस में हुए इस भव्य आयोजन की चर्चा पूरे राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में हो रही है

संबंधित खबरें...

Back to top button