
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का आज बथर्ड है। इससे पहले अक्षय ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अपने फैंस को नई फिल्म का गिफ्ट दे दिया है। खिलाड़ी की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस इसे बहुत पसंद भी कर रहे हैं।
पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के टीजर को रिलीज होने के 24 घंटे में ही 40 मिलियन व्यूज मिल गए है और इतना ही नहीं फिल्म यूट्यूब और ट्विटर पर भी #मिशन रानीगंज के नाम से ट्रेंड हो रही है।
फिल्म का नाम बदला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने देश का नाम इंडिया से भारत करने की चर्चा के बीच, अपनी फिल्म का नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ से बदलकर मिशन रानीगंज द ग्रेट भारत रेस्क्यू कर दिया है।
रियल लाइफ हीरो की कहानी पर है फिल्म
इस फिल्म में अक्षय कुमार एक रियल लाइफ हीरो स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल के रूप में नजर आने वाले हैं। टीजर में दिखाया गया है कि नंवबर 1989 में ‘रानीगंज कोयला खदान’ में ब्लास्ट की वजह से दीवार टूट जाती है और खदान में पानी भरने लगता है। खदान के अंदर 350 माइनर जिदंगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। मदद के लिए मजदूर अन्दर से आवाज लगाते हैं, लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आता है। ऐसे में माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल (अक्षय कुमार) मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने का प्रण लेते हैं और तभी अक्षय कुमार पानी से बाहर आते हैं। यह सीन देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए।
6 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
पूजा एंटरटेनमेंट ने इससे पहले बेल बॉटम, कठपुतली और जवानी जानेमन जैसी फिल्में दी हैं। टीजर देखकर ही फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं और इसे ‘ब्लॉकबस्टर’ और ‘मास्टरपीस’ बता रहे हैं। फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है। ‘मिशन रानीगंज’ को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, अजय कपूर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अक्षय की अपकमिंग फिल्में
बात करें अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की तो कई फिल्में रिलीज के लिए लाइन में लगी हुई हैं। एक्टर अक्षय कुमार निर्देशक महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’, अब्बास अली की ‘बड़े मिया छोटे मिया’, अभिषेक कपूर की स्काई फोर्स और करण सिंह के निर्देशन और जलियांवाला बाग नरसंहार की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘सी शंकरन’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
(इनपुट – विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें – Jawan Second Day Collection : शाहरुख खान की जवान का दुनिया भर में जलवा, दो दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार