
लखीमपुर खीरी। सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ में लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। यह एक खतरनाक ट्रेंड बनता जा रहा है, जहां लोग वायरल होने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले सामने आया है। जहां रेल ट्रैक पर एक परिवार के तीन सदस्य ‘रील’ बना रहे थे, तभी अचानक से ट्रेन आ गई और तीनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने पति-पत्नी और बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच शुरू कर दी है।
बेटे के साथ रील बना रहे थे दंपति
पुलिस के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर 3 साल के मासूम बच्चे के साथ पति-पत्नी सेल्फी और रील बना रहे थे। मृतकों की पहचान मोहम्मद अहमद (26), उनकी पत्नी नाजनीन (24) और तीन साल के बेटे अकरम के रूप में हुई है। तीनों सीतापुर जिले के लहरपुर के शेख टोला के निवासी थे। यह परिवार मेला देखकर वापस ट्रेन पकड़ने के लिए ओयल रेलवे स्टेशन आया था। इस बीच रेलवे ट्रैक पर बने ब्रिज के पास परिवार सेल्फी के साथ रील बनाने लगा।
जांच में जुटी पुलिस
खीरी कोतवाली के प्रभारी अजीत कुमार के अनुसार, परिवार रेलवे पटरी पर ‘रील’ बना रहा था, तभी ट्रेन आ गई और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों से पूछताछ में ऐसा पता चला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतकों के परिजनों की इसकी सूचना दी। इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO : जान देने गई थी युवती… लेकिन पटरी पर ही सो गई, ड्राइवर ने ट्रेन रोककर नींद से जगाया