भोपालमध्य प्रदेश

पथरिया में मतदान का बहिष्कार : सुविधाओं के अभाव में लोगों ने गली में लगाया फ्लेक्स, देखें VIDEO

दमोह जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है। वहीं नगर पंचायत पथरिया के वार्ड क्रमांक 4 में मतदाताओं ने अपनी गली में फ्लेक्स लगाकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। करीब 2 सैकड़ा वार्ड वासियों ने जो फ्लेक्स लगाया है, उसमे साफ तौर पर लिखा हुआ है कि इस गली के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए संपर्क ना करें।

वार्ड में नाली की सबसे बड़ी समस्या

इसके बाद कुछ प्रत्याशी दबे पांव इन लोगों तक अपनी पैठ बनाने में जुटे हैं, लेकिन वार्ड वासी अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। इस वार्ड में रहने वाले छत्तर सिंह लोधी ने कहा कि वे कई सालों से समस्याओं से जूझ रहे। यहां सबसे बड़ी समस्या उनके वार्ड में नाली तक नहीं। जिसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई। कार्यालय के चक्कर काटे गए। इसके बाद अधिकारी सिर्फ आते हैं, देखते हैं और चले जाते हैं, लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ।

नगर पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार

वार्डवासियों का कहना है कि जब जनप्रतिनिधियों को चुनने के बाद भी उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही, तो इससे बेहतर है कि वह मतदान ही ना करें। इसलिए पूरी गली के लोगों ने तय किया है कि इस बार वह नगर पंचायत चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे। वार्ड की महिलाओं का कहना है कि जब तक उन्हें सुविधाएं नहीं मिलती, मतदान नहीं करेंगी।

अब ऐसे में एक तरफ जिला प्रशासन को भी इन मतदाताओं को मतदान के लिए मनाने के प्रयास करने होंगे, तो वही प्रत्याशी भी अपने अपने तरीके से इस वार्ड के लोगों को संतुष्ट करने में जुट जाएंगे।

ये भी पढ़ें: सिंगरौली में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने किया रोड शो, कहा- BJP-कांग्रेस ने सेटिंग कर रखी है

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button