
भोपाल। इंडियन ऑयल एवं डीबीएल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट GHMC में लकवा ग्रसित मरीजों के लिए संचालित कार्यक्रम ‘हम साथ है’। इसके अंतर्गत एक सर्वसुविधायुक्त B टाइप एंबुलेंस ‘लकवा पुनर्वास मित्र’ का शुभारंभ किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य एक प्रयास लकवा प्रसित मरीजों को अक्षमता से क्षमता की और ले जाना है।
पहले इन्होंने किया था उद्घाटन
दरअसल, यह सुविधा मध्य प्रदेश में पहली बार शुरू की जा रही है। इसका उद्घाटन 7 दिसंबर 2022 को इंडियन ऑयल के ED दीपक वासु द्वारा किया गया। इसमें टेलीहेल्थ का उद्घाटन 16 फरवरी को प्रतीक हजेता प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय एवं विकलांग व्यक्ति कल्याण मध्य प्रदेश शासन द्वारा हुआ। इसके फर्स्ट रूट का उद्घाटन दिलीप सूर्यवंशी, सीएमडी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा 23 फरवरी 2023 को किया गया।
ये हैं मुख्य सुविधाएं
- टेली हेल्थ के द्वारा लकवा ग्रसित मरीजों को मेन ब्रांच और विशेषज्ञों से जोड़ा जाएगा।
- एंबुलेंस में मौजूद फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ मरीज का पूरा आंकलन करेगा और उसे वहां पर ही प्रशिक्षण देगा।
वैन में मौजूद फिजियोथेरेपी मशीनें
- मसल्स स्टिमुलेटर।
- कॉम्बिनेशन थेरेपी।
- टेंस।
- डायनामिक अल्ट्रासाउंड।
- वेटेड।
- एक्सरसाइज इत्यादि।
हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
बता दें कि मरीज को ऐप से जोड़ा जाएगा, जिससे कि वह आने वाले समय में ऑनलाइन जुड़ा रहे। यह एंबुलेंस एक निर्धारित रूट पर चलेगी और पुनर्वास की सुविधा जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएगी। अभी तक ‘हम साथ है’ के अंतर्गत 521 लकवा ग्रसित मरीजों को लाभ पहुंचाया है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 7089189189 पर कॉल कर सकता है।