मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पनीर और घी में मिलावटी का मामला सामने आया है। ये मामला राजीव नगर सेमराकलां स्थित दुर्गा मंदिर के पास का बताया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने 9 क्विंटल पनीर और 20 किलो घी जब्त किया है। बता दें कि पनीर मुरैना से लाया गया था। फिलहाल 6 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
नकली खाद्य पदार्थ जब्त
इस मामले की जानकारी अशोका गार्डन पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ दबिश दी। इस दौरान कार्रवाई में नकली और मिलावटी पनीर एवं घी जब्त किया गया है। फिलहाल सभी नकली खाद्य पदार्थ जब्त करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मुरैना से लाया था पनीर
जानकारी के मुताबिक, सेमराकलां स्थित दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले जितेंद्र जाटव और राहुल जादौन के पास से मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि पनीर मुरैना से लाया गया था। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।
एक हफ्ते में दूसरी कार्रवाई
भोपाल क्राइम ब्रांच ने मिलावट की आशंका में 21 जनवरी को 8 क्विंटल पनीर जब्त किया था। बता दें कि ये पनीर भी मुरैना से आया था। इसके सैंपल लेकर लैब भेजे गए थे। जिसके बाद ये पनीर खराब पाया गया था। हालांकि इसके बाद खाद्य विभाग ने ये पनीर आदमपुर छावनी में गड्ढे खोदकर जमीन में दफन कर दिया था।