
इंदौर। वैसे तो ऑनलाइन ठगी को लेकर लगातार इंदौर पुलिस एडवाइजरी जारी कर रही है, लेकिन इसके बाद भी कई व्यक्ति इस ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं। ताजा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां पर एक युवती को डॉक्टर का ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना भारी पड़ गया। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट में युवती को 50 हजार रुपये की चपत लग गई।
कैसे हुई ठगी ?
दरअसल, युवती डॉक्टर के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के लिए फीस जमा कर रही थी। लेकिन, उसने पहले एक छोटा ट्रांजैक्शन करके देखा। वहीं, युवती के ट्रांजैक्शन के बाद साइबर हैकर्स ने पीड़िता के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
खजराना थाने पहुंची फरियादी अंजली शर्मा निवासी साईं श्रद्धा कॉलोनी की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल नंबर के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह मंगलवार दोपहर को ऑनलाइन डॉक्टर का अपॉइंटमेंट बुक कर रही थी, वहीं ऑनलाइन नंबर पर बात करने के बाद डॉक्टर ने अपनी फीस बताई। फीस जमा करने के लिए युवती ने पहले 5 रुपये का ट्रांजैक्शन किया और उससे कंफर्मेशन कर आगे फीस भेज पाती कि साइबर हैकर्स ने उसके खाते से 50 हजार निकाल लिए। पीड़िता को इस बात की जानकारी तब लगी, जब मंगलवार शाम उसके मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज आया। जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई। वहीं, मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आगे की खोजबीन कर रही है।