
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार देर शाम सपरिवार श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। सप्तर्षि आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने पत्नी के साथ विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का पूजन किया। उन्होंने बाबा से मध्य प्रदेश व देश की जनता की सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
अहिल्याबाई होल्कर को किया नमन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में स्थापित पुण्यश्लोक, लोक माता अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा के समक्ष उन्हें नमन किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण के लिए महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी का अतुलनीय योगदान और उनकी धर्मनिष्ठा हम सभी के लिए आदर्श है।
सीएम ने किया गंगा पूजन
सीएम शिवराज ने गंगा द्वार पहुंचकर मां गंगा को प्रणाम किया और सीढ़ियों से नीचे उतरकर गंगाजल से आचमन किया। इसके बाद वह धाम के भवनों को देखते हुए वापस लौटे। धाम की भव्यता को देखकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि बाबा का धाम अद्भुत हो गया है।
ये भी पढ़ें: हर महीना एक दिन रोजगार दिवस होगा, 2.50 लाख लोगों को दी जाएंगी नौकरियां : CM