इंदौरमध्य प्रदेश

अनूठा विरोध : कांग्रेस ने डाक विभाग से छपवाए मंहगाई के खिलाफ टिकट

टिकट लगा कर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को भेजेंगे पत्र

पीपुल्स संवाददाता, इंदौर। देश में रसोई गैस और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती बेतहाशा कीमतों के खिलाफ कांग्रेसियों ने अनूठे ढंग से विरोध जताया है। कांग्रेस नेताओं ने भारतीय डाक विभाग से डाक टिकट छपवा लिए और इनको पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की मौजूदगी में जारी कर दिया।

प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल, संभागीय प्रवक्ता अनूप शुक्ला, प्रवक्ता गिरीश जोशी व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा इंदौर प्रेस क्लब में सोमवार को दो तरह के डाक टिकट जारी किए गए। एक टिकट में गैस सिलेंडर की तस्वीर पर लिखा है ‘अबकी बार 1000 पार’ और दूसरे टिकट में पीठ पर गैस सिलेंडर उठाए व्यक्ति पर एक डायन का कार्टून प्रदर्शित है व लिखा है ‘महंगाई डायन’। इस मौके पर पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ये दिखाना चाहती है कि देश में विपक्ष सोया नहीं है। मंहगाई को लेकर केंद्र सरकार को जनता को जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को पहले महंगाई डायन लगती थी। भाजपा नेता ये गाते थे कि ‘मंहगाई डायन खाय जात है..’ लेकिन अब प्रधानमंत्री के लिए ‘मंहगाई डायन’ स्वप्न सुंदरी हो गई।

अब प्रधानमंत्री को भेजेंगे चिट्ठी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोषणा की है कि महंगाई के खिलाफ विरोध पत्र लिखकर लिफाफे पर यह टिकट लगाकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे। भारतीय डाक विभाग ने बरसों पहले माय स्टाम्प योजना शुरू की थी। इसमें मौका दिया गया था कि कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद से खुद का किसी प्रिय व्यक्ति की तस्वीर के डाक टिकट सशुल्क छपवा सकता है। इसी योजना के तहत कांग्रेसियों ने मुख्य डाकघर इंदौर से ऐसे कुल 200 डाक टिकट छपवाए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button